Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shangar Decor announced record date for stock split check details here

5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 10 मार्च से पहले, कीमत 5 रुपये से कम

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक Shangar Decor के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए Shangar Decor ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि 10 मार्च से पहले है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 10 मार्च से पहले, कीमत 5 रुपये से कम

Penny Stock: पेनी स्टॉक Shangar Decor के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए Shangar Decor ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि 10 मार्च से पहले है।

ये भी पढ़ें:1 साल में पैसा डबल, अब 2 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर

5 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर

एक्सचेंज को दी जानकारी में Shangar Decor ने कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मार्च तय किया है। अगर आप स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो रिकॉर्ड डेट से पहले एक दिन शेयर खरीदना होगा।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की इस कंपनी को मिलेगा नया मालिक, 1000 करोड़ रुपये का है कर्ज

इससे पहले हो चुका है कंपनी के शेयरों का बंटवारा

2020 में कंपनी के शेयरों को 2 टुकड़ों में बांट दिया गया था। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू तब 10 रुपये से घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। वहीं, इसी साल कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया था। बता दें, कंपनी ने एक बार डिविडेंड भी दिया है। यह डिविडेंड भी साल 2020 में दिया गया था। कंपनी ने हर एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को तब दिया था।

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 4.75 रुपये के लेवल पर बीएसई में थे। रिटर्न की बात करें तो कंपनी के शेयरों में एक साल में 43 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, बीते कुछ महीनों के दौरान स्टॉक बिकवाली का भी शिकार हुआ है। जिसकी वजह से 6 महीने में Shangar Decor के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 12.05 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2.64 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 46 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें