Adani power q4 result profit drops power output rises share decline check detail अडानी की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, शेयर बेचकर निकलने लगे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani power q4 result profit drops power output rises share decline check detail

अडानी की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, शेयर बेचकर निकलने लगे निवेशक

Adani power result: अडानी पावर ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में उसे 12,749.61 करोड़ रुपये का ग्रॉस नेट प्रॉफिट हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 20,828.79 करोड़ रुपये से 38.8 प्रतिशत कम है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, शेयर बेचकर निकलने लगे निवेशक

Adani power q4 result: गौतम अडानी समूह की पावर कंपनी- अडानी पावर लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में अडानी पावर का मुनाफा नेट प्रॉफिट इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,737.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.04 प्रतिशत घटकर 2,599.23 करोड़ रुपये पर आ गया। इस अवधि में कंपनी की कुल आय में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 13,881.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,535. 60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि उसका व्यय 10,323. 58 करोड़ रुपये से 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,274.32 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्त वर्ष का हाल

अडानी पावर ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में उसे 12,749.61 करोड़ रुपये का ग्रॉस नेट प्रॉफिट हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 20,828.79 करोड़ रुपये से 38.8 प्रतिशत कम है। इस अवधि में उसकी कुल आय 60,281 .48 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,905.83 करोड़ रुपये पर आ गई। उसका कुल व्यय भी 39,489.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,546 .32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर में बड़ी गिरावट

मार्च तिमाही नतीजे के बीच अडानी पावर के शेयर बुरी तरह बिखर गए। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को अडानी पावर के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 530 रुपये के स्तर पर आ गए। बीते साल नवंबर में शेयर 430.85 रुपये के निचले स्तर तक गया था। बीते दिनों एक्सपर्ट ने अडानी पावर के शेयर के भविष्य पर अलग-अलग राय रखी थी। बिजनेस टुडे से सेबी रजिस्टर्ड स्वतंत्र विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने कहा था- अडानी पावर निकट अवधि में 640 रुपये का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी. ख्यालिया ने कहा कि हमारी स्ट्रैटजी का फोकस मुख्य मापदंडों में क्षेत्रीय नेतृत्व को और मजबूत करना है। कंपनी अपनी गहरी और विविध विशेषज्ञता का लाभ उठाकर व्यवसाय को लॉन्ग टर्म के मुनाफे और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।