google ceo sundar pichai took on the role of customer support elon musk responded close गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभाई, एलन मस्क ने दिया जवाब, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़google ceo sundar pichai took on the role of customer support elon musk responded close

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभाई, एलन मस्क ने दिया जवाब

Elon Musk Vs Sundar Pichai: सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभा रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने उन्हें एक जवाब दिया, जिसको लेकर यूजर्स के ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 14 May 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभाई, एलन मस्क ने दिया जवाब

Elon Musk Vs Sundar Pichai: सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर कस्टमर सपोर्ट की भूमिका निभा रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने उन्हें एक जवाब दिया, जिसको लेकर यूजर्स के ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं। दरअसल, क्वोरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो ने गूगल मीट के ऑडियो क्वालिटी पर शिकायत की। उन्होंने ट्वीट किया, "हमने क्वोरा में जूम की जगह गूगल मीट इस्तेमाल किया, लेकिन ऑडियो (बैकग्राउंड नॉइज कैंसलेशन और इको) में दिक्कत आई। इसलिए हम जूम पर वापस लौट रहे हैं।"

इस पर सुंदर पिचाई ने तुरंत जवाब दिया, "एडम, हम इसकी जाँच करेंगे और ठीक करेंगे। मेरे अनुभव में तो यह ठीक काम करता है, लेकिन हम समस्या का पता लगाएंगे।" एडम ने कहा, "धन्यवाद! अगर ठीक हो गया तो हम गूगल मीट पर वापस आ जाएंगे।" इस पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में 4000 से अधिक व्यूज आ गए।

क्वोरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो ने गूगल मीट के ऑडियो क्वालिटी पर शिकायत की

एलन मस्क ने क्या कहा?

इस बातचीत को क्वोरा के सह-संस्थापक युचेन जिन ने शेयर किया और लिखा, "जब गूगल का सीईओ एक्स पर कस्टमर सपोर्ट करने लगे, तो समझो गूगल AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) की रेस जीतने वाला है।" एलन मस्क ने जवाब दिया, "दुनिया के सबसे समझदार और प्रभावशाली लोग एक्स पर ही बात करते हैं।"

दोनों दिग्गजों की बातचीत पर यूजर्स बोले

एक यूजर ने लिखा, "सीईओ का सीधे रिप्लाई करना कमाल का है!" दूसरा ने कहा, "एक्स पर इन लीडर्स की बातचीत से हमें उनकी कंपनियों की चुनौतियों का पता चलता है।" तीसरे ने कहा, "पहले सोशल मीडिया सिर्फ शहरों तक सीमित था, अब यह ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है।"

AGI क्या है

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) एक ऐसी AI तकनीक है जो मनुष्यों की तरह सोचने, समझने, सीखने और किसी भी कार्य को स्वतंत्र रूप से करने की क्षमता रखती है। यह मौजूदा AI सिस्टम्स (जैसे ChatGPT, Google Assistant, या Self-Driving Cars) से बिल्कुल अलग है, जो सिर्फ स्पेशलाइज्ड टास्क (जैसे चैट करना, गाना बजाना, या गाड़ी चलाना) के लिए ट्रेंड होते हैं। यह किसी एक काम तक सीमित नहीं होगा, बल्कि नए काम सीखने, समस्याएं सुलझाने और तर्क करने में मनुष्यों जैसी लचीली होगा। अगर AGI को पेंटिंग सिखाई जाए, तो वह उसी समझ का इस्तेमाल संगीत बनाने या गणित की समस्या हल करने में भी कर सकेगा।

AGI का भविष्य

कुछ विशेषज्ञों (जैसे Elon Musk, Ray Kurzweil) का मानना है कि AGI 2040-2050 तक आ सकता है, जबकि कुछ इसे सैद्धांतिक ही मानते हैं। AGI मेडिकल रिसर्च, जलवायु परिवर्तन या गरीबी जैसी वैश्विक समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है, लेकिन इसके साथ बड़े जोखिम भी जुड़े हैं। कुलमिलाकर AGI एक "ह्यूमन-लेवल AI" है, जो अभी तक सिर्फ विज्ञान कथाओं और रिसर्च पेपर्स में मौजूद है। यह AI का अगला और सबसे बड़ा कदम माना जाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।