Hindi Newsबिहार न्यूज़thunderbolt and rain in bihar imd said heat will increase bihar weather

पटना समेत 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, गर्मी का भी टॉर्चर; बिहार में मौसम का हाल

  • Bihar Weather Report: मौसमविदों के अनुसार अगले दो-तीन दिन बिहार में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति दिखेगी। हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड रहेगा। इधर मौसमविदों ने गुरुवार को बांका और भागलपुर में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार जताए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 20 Feb 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
पटना समेत 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, गर्मी का भी टॉर्चर; बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Report: पटना समेत बिहार के 24 शहरों के अधिकतम तापमान में बुधवार को 2.3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। इससे गर्मी बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। मौसमविदों के अनुसार अगले दो-तीन दिन बिहार में अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति दिखेगी। हालांकि इसके बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड रहेगा। इधर मौसमविदों ने गुरुवार को बांका और भागलपुर में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार जताए हैं।

22 फरवरी को भी पटना सहित राज्य के 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट है। इधर राज्य भर में बुधवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सहरसा के अगवानपुर में दर्ज हुआ। पटना के न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री बक्सर में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; पैसे का संकट
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार
ये भी पढ़ें:पटना जू में सैर-सपाटा होगा महंगा, किराया दोगुना करने की तैयारी

यहां अधिकतम तापमान चढ़ा: फारबिसगंज में 2.8 डिग्री, किशनगंज में 2.4 डिग्री, पूर्णिया 0.8 डिग्री, कटिहार में एक डिग्री, सहरसा के अगवानपुर में एक डिग्री, बक्सर में 2.1 डिग्री, रोहतास के डेहरी में 2.3 डिग्री, पटना में 0.1 डिग्री, पूसा में 1.6 डिग्री, दरभंगा में एक डिग्री, खगड़िया में 1.4 डिग्री अधिकतम तापमान चढ़ा। अन्य शहरों में दशमलव अंकों में बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें:जल संसाधन विभाग का एक्स अकाउंट हैक, मची खलबली
अगला लेखऐप पर पढ़ें