Hindi Newsबिहार न्यूज़Water Resources Department x account hacked by hackers in bihar

जल संसाधन विभाग के एक्स अकाउंट पर जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम, साइबर अपराधियों ने कर लिया हैक

  • बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हैकर द्वारा हैंडल कई बार बदला जा चुका है। इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे विभाग का कोई संबंध नहीं है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 20 Feb 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
जल संसाधन विभाग के एक्स अकाउंट पर जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम, साइबर अपराधियों ने कर लिया हैक

जल संसाधन विभाग के आधिकारिक एक्स एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। उसे जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम दे दिया गया है। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इससे संबंधित चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें। विभाग अपने सोशल मीडिया हैंडल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।

दरअसल, विभाग के एक्स एकाउंट को कुछ दिन पूर्व अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था। विभाग ने अगले ही दिन इसकी सूचना एक्स की सपोर्ट टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी। पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा एक्स एकाउंट का नाम और हैंडल छह बार बदला जा चुका है।

ये भी पढ़ें:टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; पैसे का संकट

जल संसाधन विभाग के अनुसार कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक कर उसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार नाम दे दिया गया है। जबकि, ऐसी बात नहीं है। विभाग का एकाउंट ही हैक हो गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हैकर द्वारा हैंडल कई बार बदला जा चुका है। इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे विभाग का कोई संबंध नहीं है।

विभाग द्वारा एकाउंट हैक होने के अगले ही दिन एक्स की टीम से विभाग के ऑफिशियल एकाउंट को पुन बहाल करने का अनुरोध किया गया। एक्स की सपोर्ट टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इसके नाम को बदल कर पुन जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार किया गया है। हालांकि, इस संबंध में एक्स का आधिकारिक ईमेल विभाग को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार
अगला लेखऐप पर पढ़ें