ट्रक व ऑटो की टक्कर में तीन जख्मी, सड़क जाम
कल्याणपुर के मधुरापुर टारा से सोमनाहा बिरौली घाट जाने वाली मुख्य सड़क पर मंगलवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर टारा से सोमनाहा बिरौली घाट जाने वाली मुख्य सड़क के माधोपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही ऑटो भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी लोगों में जितवारिया गांव के मो. वजीर, मो. अलाउद्दीन एवं वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव के मो. मुस्ताक शामिल थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने ट्रक को जप्त कर मधुरापुर टारा से सोमनाहा बिरौली मुख्य सड़क को माधोपुर के समीप सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानियां हुई। जाम कर रहे लोग माधोपूर गांव के समीप ब्रेकर बनवाने तथा गति सीमा को निर्धारित करने तथा ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा व विषद विश्वास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से समझ कर सड़क जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना ले गई। प्रभारी थाना अध्यक्ष सिंपी कुमारी ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।