पदाधिकारियों से की समस्याओं को लेकर सीधी बात
गढ़बनैली, एक संवाददाता। नगर परिषद कसबा वार्ड संख्या दो स्थित काली मंदिर परिसर में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विका

गढ़बनैली, एक संवाददाता। नगर परिषद कसबा वार्ड संख्या दो स्थित काली मंदिर परिसर में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विकास कार्यों में आमलोगों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम में शहर के आम नागरिकों ने सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी तकलीफें, सुझाव और अपेक्षाएं खुलकर रखी। यह कार्यक्रम जन संवाद की एक मजबूत और असरदार कड़ी साबित होगी। सरकार ने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिया है कि वार्ड स्तर की सभाओं में आने वाली शिकायतऔर सुझाव को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से लें और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी समस्या को पदाधिकारी के सम्मुख रखी जिसका निवारण करने का आश्वासन पदाधिकारियों ने दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, नाली, सफाई, सड़क मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान में कार्यपालक पदाधिकारी जयशंकर ओझा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर रक्षा कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार, स्वच्छता निरीक्षक रमाशंकर सिंह, विशाल कुमार, सुबोध कुमार पाठक, बमबम कुमार साह, वार्ड पार्षद इफ्तेखार आलम, विक्रम कुमार, सुंदर मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।