Hindi Newsबिहार न्यूज़Plan hatched in Mahakumbh theft of Rs 1 crore in Bihar distribution of money in Bengal Then thiefs got arrested

महाकुंभ में रचा प्लान, बिहार में एक करोड़ की चोरी, बंगाल में पैसों का बंटवारा; फिर ऐसे गिरफ्तार हुए शातिर चोर

किशनगंज में रेलवे ठेकेदार के घर में हुई एक करोड़ की चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने प्रयागराज महाकुंभ में प्लान बनाया। बिहार में चोरी की। बंगाल में पैसों का बंटवारा किया था। 6 दिन के भीतर किशनगंज पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, किशनगंजSun, 2 Feb 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में रचा प्लान, बिहार में एक करोड़ की चोरी, बंगाल में पैसों का बंटवारा; फिर ऐसे गिरफ्तार हुए शातिर चोर

किशनगंज शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के पास रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद घर से 25 जनवरी की रात 1 करोड़ का सोना और 20 लाख कैश चोरी का खुलासा किशनगंज पुलिस ने रविवार को कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपए, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल, एक पल्सर बाइक बरामद की है। रविवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे ठेकदार के घर चोरी की घटना का खुलासा छह दिनों के अंदर कर लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित वाल्मीकि माटीगरा दार्जिलिंग और स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है।

प्रयागराज में बनाई थी चोरी की योजना

पकड़े गए दोनों बदमाशों बप्पी और अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। दोनों बदमाशों के द्वारा प्रयागराज में घरों की रेकी की गई। लेकिन कही भी सफल नहीं हो सके। इसके बाद अलीगढ़ की ओर चले गए। वहां पर भी घरों की रेकी की गई, लेकिन कोई बंद घर नहीं मिलने के कारण अलीगढ़ से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंचा था।

बदमाशों को स्टेशन के करीब मिला था बंद घर

अलीगढ़ से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे बदमाशों को ठीक स्टेशन से सटे रेलवे संवेदक रामनाथ चौधरी का बंद घर मिला। जिसके बाद योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी बप्पी सिंह अपने घर बीरबलडांगी चले गया।

ये भी पढ़ें:पटना में बड़ा डाका डालने वाला था अजय राय, भनक लगते ही पुलिस ने ढेर किया
ये भी पढ़ें:शादी में गया था रेलवे ठेकेदार; घर में हो गई 1.20 करोड़ की चोरी, किशनगंज में डाका

बंगाल में किया था चोरी के रुपयों का बंटवारा

बदमाश चोरी के रुपए और सोना अपने बंगाल स्थित घर ले जाकर वहीं पर आपस में पैसों का बंटवारा किया था। दूसरे दिन आरोपी बप्पी सिंह ने कुछ ज्वेलरी को इस्लामपुर में सोनार नेपाल कर्मकार के पास बेच दिया गया था। टीम के द्वारा छापामारी करते हुए आभूषण को बरामद कर आरोपी नेपाल कर्मकार को भी चोरी के सामानों की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दोनों चोरी मामले में जा चुके हैं जेल

घटना मे शामिल दो बदमाश जो शातिर हैं। गिरफ्तार बप्पी सिंह और अमित पहले भी अलग अलग मामलों मे जेल जा चुके हैं। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें:कर्ज से बचने के लिए बेटे ने बाप को मार डाला; बगहा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

एसपी सागर कुमार के द्वारा गठित टीम मे एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, तकनीकी सेल के इरफ़ान हुसैन, रवि रंजन सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें