Hindi Newsबिहार न्यूज़Ajay Rai about to rob two jewellery showrooms in Patna police killed him in encounter

पटना के दो ज्वेलरी शोरूम में डाका डालने वाला था अजय राय, भनक लगते ही पुलिस ने ढेर कर दिया

बिहार के कुख्यात लुटेरा अजय राय पटना में बड़ी डकैती की साजिश रच रहा था। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस एसटीएफ उसके ठिकाने तक पहुंची, जहां मुठभेड़ में अजय को ढेर कर दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on
पटना के दो ज्वेलरी शोरूम में डाका डालने वाला था अजय राय, भनक लगते ही पुलिस ने ढेर कर दिया

बिहार पुलिस की एसटीएफ ने पटना में शुक्रवार रात को कुख्यात अपराधी अजय राय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वह पटना के दो बड़े ज्वेलरी शोरूम बड़ी डकैती की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने जक्कनपुर के संजय नगर इलाके में अपनी पहचान छिपाकर कमरा किराये पर लिया था। उसने मकान मालकिन को अपना नाम आकाश बताया और कहा कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता है। लूट योजना की भनक लगने के बाद एसटीएफ ने अजय को मुठभेड़ में मार गिराया।

बिहार पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि अजय राय उर्फ काका पटना में बड़ी डकैती की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ अपराधी लूटपाट और डकैती की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ ने अपराधियों की खोजबीन शुरू की तो कुख्यात बैंक लुटेरे अजय राय का नाम सामने आया है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था।

अजय राय लूटपाट के दौरान फायरिंग भी करता था। काफी दिनों तक एसटीएफ ने उसके ठिकाने की तलाश की, तो पता चला कि वह जक्कनपुर में रह रहा है। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर शुक्रवार रात एसटीएफ उसके किराये के मकान पर पहुंची। पुलिस को देखते ही उसने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे मौके पर ही मार गिरा दिया। वहीं, उसकी गोली से एसटीएफ के एक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:बैंक लुटेरा अजय राय उर्फ काका एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ ने पटना में मार गिराया

कमरे से मिले देसी कट्टा और पिस्तौल

मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जरूरी सबूत मौके से इकट्ठा किए गए। पुलिस ने अजय राय का देसी कट्टा और उसकी पिस्टल बरामत की। इन्हीं दोनों हथियारों से उसने पुलिस पर गोलीबारी की थी। शनिवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

अजय राय ने आरा, छपरा से लेकर हरियाणा तक मचाई थी दहशत

अजय राय के खिलाफ सारण जिले के गड़खा, मांझी, छपरा टाउन और अमनौर थाने में लूट और डकैती के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। भोजपुर जिले के नवादा थाना इलाके में भी पिछले साल उसने डकैती की एक वारदात को अंजाम दिया था। अजय बिहार से बाहर हरियाणा में भी डकैती की कर चुका था। उसके खिलाफ पलवल थाने में केस दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें