Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder of father to escape debt Son filed false case against 9 people Big revelation in Bagaha murder case

कर्ज से बचने के लिए बाप की हत्या; 9 लोगों पर बेटे ने कराया झूठा मुकदमा; बगहा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बगहा के औसानी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान किशुन बीन की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। किशुन की हत्या उसी के बेटे जंगली बीन ने कर्ज से बचने के लिए की थी। 9 लोगों को झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।

sandeep हिन्दुस्तान, बगहा, नगर प्रतिनिधिSun, 2 Feb 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज से बचने के लिए बाप की हत्या; 9 लोगों पर बेटे ने कराया झूठा मुकदमा; बगहा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बगहा जिले के पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर औसानी गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान किशुन बीन की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि किसान की हत्या उनके ही पुत्र जंगली बीन ने की थी। मामले में खुद को बचाने के लिए उसने मुखिया पति भोला यादव समेत 9 लोगों पर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और एफएसएल जांच के आधार पर मामले को उजागर किया है। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस की गहन जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जंगली बीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया मृतक हरिकिशन यादव ने जमीन बिक्री के नाम पर 5 लाख का उधार लिया था। जिसको लेकर पिता और पुत्र में कई बार विवाद भी हो चुका था। इधर हरि किशुन के चरित्र को लेकर भी झगड़ा हो चुका था। जिसे पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश की गई। पिता के द्वारा लिए गए कर्ज से बचने के लिए जंगली बीन ने 18 जनवरी को खेत में धारदार हथियार से किसान हरि किशुन जख्मी कर दिया था। जिनका इलाज के दौरान बगहा अनुमंडल अस्पताल में मौत हो गई थी। गौरतलब हो कि 18 जनवरी की सुबह पुत्र ने ही हरि किशुन को उसके पुत्र जंगली बीन के द्वारा जख्मी स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला टीचर को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक
ये भी पढ़ें:बिहार में गूंगी महिला से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप; दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:8 साल की बेटी को मारा फिर शव जला बोरे में भर दिया, सौतेली मां पर संगीन इल्जाम

देर शाम बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि परिवार के ही किसी सदस्य ने की है। इसके बाद से पारिवारिक लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस का दबाव देखते हुए आरोपी खुद को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी अपलोड किया। जिसमें पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें