राजद ने वैश्य समाज को हमेशा सम्मान दिया : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने वैश्य समाज को मान-सम्मान दिया है। उन्होंने विश्वास बढ़ाने और नए बिहार का वादा किया। वर्तमान सरकार पर व्यापारियों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। 17 माह...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है। आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आप लोग एक साथ मिलकर हमें मौका दीजिए, हम आपको नया बिहार बनाकर देंगे। भयमुक्त वातावरण देने का कार्य करेंगे। मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। टैक्स के नाम पर आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, हत्या, लूट, अपराध और अत्याचार की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने इसके खिलाफ संकल्पित होकर मजबूती के साथ लड़ाई में साथ खड़े होने का आह्वान किया। कहा कि आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम आपके साथ खड़े रहेंगे। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 माह के महागठबंधन सरकार ने बिहार में व्यापार और व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका दिया। इस दौरान 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ, वहीं पांच लाख से ऊपर लोगों को सरकारी नौकरियां दी। 3.50 लाख रिक्तियां छोड़ कर आए थे, उसे भी डबल इंजन सरकार भर नहीं पायी है। महागठबंधन सरकार टूरिज्म पॉलिसी लेकर आई थी, जिसे लागू नहीं किया जा सका।
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व उपसभापति डॉ रामचन्द्र पूर्वे, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक संजय गुप्ता, रणविजय साहू, गोपाल गुप्ता आदि नेता उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के अमरकांत साह ने समर्थकों सहित अपनी पार्टी का विलय राजद में करने की घोषणा की। भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।