Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाIncome tax raid on Harilal Sweets builder Anshul Homes locations in Patna Siwan

हरिलाल स्वीट्स और बिल्डर अंशुल होम्स के कई ठिकानों पर आयकर रेड, पटना से सीवान तक हड़कंप

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बिहार की राजधानी पटना के अलावा सीवान में हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 22 Jan 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
हरिलाल स्वीट्स और बिल्डर अंशुल होम्स के कई ठिकानों पर आयकर रेड, पटना से सीवान तक हड़कंप

बिहार में मशहूर हरिलाल स्वीट्स और बिल्डर अंशुल होम्स पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। पटना से सीवान तक बुधवार को हुई ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। पटना में मिठाई दुकान हरिलाल के 14 ठिकानों के अलावा सीवान स्थित ठिकाने पर रेड मारी गई है। वही, अंशुल होम्स के पटना के विभिन्न इलाकों में स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

जानकारी के अनुसार हरिलाल पटना का जाना-माना मिष्ठान भंडार है। इसकी राजधानी में कई दुकाने हैं। इसके अलावा पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इसकी फैक्ट्री और दफ्तर में भी तलाशी ली गई। वहीं, अंशुल होम्स भी रियल एस्टेट के सेक्टर में बड़ा नाम है। इसके पटना में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। बिल्डर ग्रुप है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को इसके प्लेनेट सिटी, पर्ल सिटी, एचटूओ सिटी प्रोजेक्ट समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।

ये भी पढ़ें:रेलवे क्लेम घोटाले में ED का ऐक्शन, पटना-नालंदा और बेंगलुरु में रेड

आयकर विभाग ने हरिलाल और अंशुल होम्स के ठिकानों पर छापेमारी किस मामले में की है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। चर्चा है कि टैक्स चोरी के मामले में विभाग ने दोनों फर्मों पर शिकंजा कसा है। हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें