Hindi Newsबिहार न्यूज़enforcement directorate raid in patna nalanda and bengaluru in railway claim scam

रेलवे क्लेम घोटाले में ED का ऐक्शन, पटना-नालंदा और बेंगलुरु में रेड

  • देश के तीन प्रमुख शहरों के पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन ईडी की तऱफ से चलाया गया है। बिहार की राजधानी पटना, नालंदा जिला और बेंगलुरु मं ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया है। पटना में 3, नालंदा में 1 और बेंगलुरु में 1 स्थान पर छापा पड़ा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 22 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे क्लेम घोटाले में ED का ऐक्शन, पटना-नालंदा और बेंगलुरु में रेड

बिहार में हुए रेलवे क्लेम घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है जिसकी वजह से खलबली मची हुई है। जानकारी के मुताबिक, देश के तीन प्रमुख शहरों के पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन ईडी की तऱफ से चलाया गया है। बिहार की राजधानी पटना, नालंदा जिला और बेंगलुरु मं ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया है। पटना में 3, नालंदा में 1 और बेंगलुरु में 1 स्थान पर छापा पड़ा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोटाला रेलवे में हादसे के बाद घायलों और मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल करने से संबंधित है। बताया जाता है कि इस मामले में रेलवे की आपत्ति के बाद शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि बड़े पैमाने पर हादसों में फर्जी मौतों के नाम पर मुआवजे का दावा किया गया था। इस मामले में पटना में सीबीआई की टीम ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

 

ये भी पढ़ें:कौन है कुख्यात जोगा डॉन, सांसद से रंगदारी मांगने में आया नाम;फिलीपींस में है कैद
ये भी पढ़ें:100 करोड़ की ठगी, रूस से कनेक्शन और तौसीफ की तलाश; पटना में मुंबई पुलिस की रेड
अगला लेखऐप पर पढ़ें