घर में अचानक लगी आग, दो सिलेंडर के फटने की चर्चा
गोरौल के वार्ड-7 में मो. रहमत अली के घर में आग लग गई। घर और सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। रहमत अली जेल में है, जबकि उसके परिजन फरार हैं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। रहमत की पत्नी ने...

गोरौल, हिसं। गोरौल नगर पंचायत के वार्ड-7 में मो. रहमत अली के घर में सोमवार रात अचानक आग गई। अगलगी में घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंडर के भी फटने की चर्चा है।
गृहस्वामी रहमत अली फिलहाल जेल में बंद है। वहीं, उसके परिजन घर छोड़ कर फरार हैं। रहमत अली का पुत्र सविर अली अपनी एक छात्रा को लेकर फरार है। इस मामले में पुलिस ने रहमत को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अगलगी के मामले में अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। बताया कि पोल पर बिजली का तार गला हुआ दिख रहा है। वहीं, रहमत अली की पत्नी ने शैमूल निशा ने घर में आग लगाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने मामले में सात लोगों को अरोपित किया है। इसमें एक महिला का नाम भी शामिल है। वहीं, थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शैमूल निशा के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।