पूर्व सीओ के खिलाफ जिला प्रशासन से मांगा जांच प्रतिवेदन
मुजफ्फरपुर में तत्कालीन सीओ सुधांशु शेखर के खिलाफ वित्तीय अनियमितता निवारण अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन पर विवादित दाखिल-खारिज आवेदन का समय पर निष्पादन न करने और भू-माफियाओं के प्रभाव...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मुशहरी के तत्कालीन सीओ सुधांशु शेखर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को लेकर निदेशक चकबंदी ने डीएम को शीघ्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कहा है कि यह आदेश वित्तीय अनियमितता निवारण अधिनियम 2015 के तहत पारित आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में दिया गया है।
विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, वित्तीय अनियमितता निवारण अधिनियम 2015 के तहत पारित आदेश में सुधांशु शेखर तत्कालीन सीओ मुशहरी को विवादित दाखिल-खारिज आवेदन का निष्पादन तय समय में नहीं करने का अरोप है। साथ ही मामले में भू-माफियाओं के प्रभाव में प्रतिवेदन में वर्णित तथ्य को छिपाने का भी आरोप है। विभाग ने कहा है कि दाखिल-खारिज के खिलाफ शिकायत दायर करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई थी। विभाग ने डीएम से इस मामले में जांच कर अनुशंसा करने को कहा है, ताकि सीओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।