Hindi Newsबिहार न्यूज़mp pappu yadav announced purnia katihar band demands Formation of Makhana Board

पूर्णिया-कटिहार बंद का ऐलान, सांसद पप्पू यादव ने उठाई मखाना बोर्ड की मांग

  • सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कोशी और सीमांचल में मक्का तथा मखाना का उत्पादन प्रचूर मात्रा में होता है, परंतु उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था की कमी के कारण किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कोशी- सीमांचल की हकमारी अब बर्दाश्त नहीं होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया-कटिहार बंद का ऐलान, सांसद पप्पू यादव ने उठाई मखाना बोर्ड की मांग

बिहार के पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर आंदोलन होगा। कांग्रेस नेता और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया-कटिहार बंद का ऐलान किया है। दावा किया गया है कि इस बंद के दौरान किसी भी ट्रेन को इस रास्ते से दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। पूर्णिया-कटिहार बंद की पूर्व संध्या पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने एक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कोशी और सीमांचल में मक्का तथा मखाना का उत्पादन प्रचूर मात्रा में होता है, परंतु उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था की कमी के कारण किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कोशी- सीमांचल की हकमारी अब बर्दाश्त नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास
ये भी पढ़ें:मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

हमें बंगलोर की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि किसान सिर्फ उत्पादन बेचने की नहीं बल्कि अपना उत्पादन देने की भी बात करें। मखाना बोर्ड की स्थापना से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। हमारा यह कदम क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों के हित में है, ताकि वे अपने उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त कर सके और किसान समाज का विकास सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर दीपांकर चटर्जी, हरीश चौधरी, सुड्डु यादव, जुगनू आलम , सुशीला भारती, एस के जावेद, अरविंद शाह, सरजुग यादव, मो० जहांगीर , डब्लू खान, कुणाल चौधरी, ई लड्डू, अमित शर्मा, जेडी यादव, गौरीशंकर,बौआ झा, हजारी मेहता, राणा यादव, अनिल यादव, ललन यादव, आदिल आरजू, जिम्मी आलम, शंकर कुमार, निहाल शेख, महताब आलम, तनवीर अहमद, विशाल यादव, रौशन, रवि शर्मा, नजफ, अरमान, सोनू, गौरव यादव, बाबू चौधरी, नदीम आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:बालू लदे हाइवा ने पटना में ऑटो को उड़ाया, 7 लोगों की मौत; पानी में गिरे वाहन
ये भी पढ़ें:बिहार के इन शिक्षकों को नीतीश सरकार की सौगात, मिलेगा सरकारी दर्जा
अगला लेखऐप पर पढ़ें