छूटे हुये घरों में एक माह में शौचालय नर्मिाण पूर्ण करें: डीडीसी
मोतिहारी में शंभू शरण पांडेय ने हरसद्धिि और अरेराज प्रखंड में ग्रामीण विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने महादलित टोला में आवास लाभुकों से बात की और स्वच्छता अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई...

मोतिहारी, हप्रि.। शंभू शरण पांडेय ने मंगलवार को हरसद्धिि व अरेराज प्रखंड में चलो गांव की ओर ग्रामीण विकास के कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कनछेदवा, गायघाट पंचायत के महादलित टोला में आवास लाभुकों से वार्ता किया । इसके बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कनछेदवा पंचायत में वार्ड संख्या पांच में अपशष्टि प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की टीम को पृथक्कीकरण व जैविक खाद नर्मिाण के लिए नर्दिेश दिया गया। छूटे हुए घरों में एक माह में शौचालय नर्मिाण पूर्ण कराने का नर्दिेश दिया गया। मनरेगा के तहत नर्मिाण कराए जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। इसके बाद निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने अरेराज प्रखंड के मश्रिौलिया पंचायत में खेल के मैदान का निरीक्षण किया व गुणवत्ता पूर्ण कार्य का नर्दिेश दिया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीण बच्चों के साथ क्रिकेट खेला गया। ग्रामीण खेल मैदान नर्मिाण से खुश दिखे। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरेराज ,जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान , पीओ मनरेगा एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।