Hindi Newsबिहार न्यूज़Mokama fci employee shot dead in patna danapur

पटना में सनसनीखेज मर्डर, मोकामा के FCI कर्मी की गोली मार कर हत्या

  • मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में रविवार को देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक शाहपुर के दाउदपुर बगीचा निवासी बुधन राय के 47 वर्ष रामदेव राय हैं। रामदेव राय के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा में एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 27 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
पटना में सनसनीखेज मर्डर, मोकामा के FCI कर्मी की गोली मार कर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। पटना से सटे दानापुर में अपराधियों ने एफसीआई कर्मी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में रविवार को देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। 

मृतक शाहपुर के दाउदपुर बगीचा निवासी बुधन राय के 47 वर्ष रामदेव राय हैं। रामदेव राय के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा में एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी थे। रामदेव राय को क्यों गोली मारी गई और किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिाय है? अभी इसकेे बारे में पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें:उठो, पीछे जाओ.., अब कुर्सी को लेकर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल;
ये भी पढ़ें:शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर साहब, पुलिस ने पकड़ा तो क्या बोले
ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें