उठो, पीछे जाओ.., अब कुर्सी को लेकर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल; गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हंगामा
- रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में जब विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तब उनके लिए आगे की लाइन में कुर्सी खाली नहीं थी। जिसे देखकर वो भड़क गए। बताया जा रहा है कि कुछ आम लोग इस कुर्सी पर बैठे थे। गोपाल मंडल ने उन्हें वहां से डांटते हुए उठा दिया।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर गोपाल मंडल चर्चा में हैं। इस बार गोपाल मंडल कुर्सी को लेकर भड़क गए। कुर्सी को लेकर विधायक इतने नाराज हुए कि उन्होंने कुर्सी पर बैठे एक शख्स को उठा कर पीछे भेज दिया। विधायक काफी नाराज होकर युवक को डांटने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल भागलपुर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विधायक नाराज हो गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक एक कुर्सी पर बैठे हैं और एक अन्य शख्स को उसकी कुर्सी से उठाते हुए डांटते हुए है और कहते हैं, ‘जाइए, जहां बैठते हैं वहां बैठिए। इसके बाद वो जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि फिर आगे बैठ रहे हैं, पीछे जाइए...पीछे जाइए। आदत से लाचार है। कोई कुर्सी खाली नहीं रखता है। इसको कहते हैं कि और कुर्सी लगाओ।’
बताया जा रहा है कि नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में जब विधायक गोपाल मंडल पहुंचे तब उनके लिए आगे की लाइन में कुर्सी खाली नहीं थी। जिसे देखकर वो भड़क गए। बताया जा रहा है कि कुछ आम लोग इस कुर्सी पर बैठे थे। गोपाल मंडल ने उन्हें वहां से डांटते हुए उठा दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।