Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants looted gramin bank in bihar muzaffarpur on gun point

मैनेजर गन प्वाइंट पर और कैशियर बंधक; चौकीदार के कनपटी पर भी पिस्टल, बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट

  • बैंक का सीसीटीवी खराब देख पुलिस भौचक रह गई। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि एक माह से सीसीटीवी कैमरा खराब है। विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन, सीसीटीवी नहीं बनवाया जा सका।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 30 Jan 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
मैनेजर गन प्वाइंट पर और कैशियर बंधक; चौकीदार के कनपटी पर भी पिस्टल, बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूट

मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। घुसते ही प्रभारी शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार को गन प्वाइंट पर लिया। उसके बाद कैशियर को बंधक बनाकर एक लाख 19 हजार आठ सौ रुपए लूट लिया। दो बाइक से पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए चैनपुर चकवा गांव की ओर भाग गए। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और अंचल पुलिस निरीक्षक ने बैंककर्मी, चौकीदार और व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली।

प्रभारी शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि 1:20 बजे पिस्टल लिए चार बदमाश अंदर घुसे। दो बदमाश हत्या की धमकी देते हुए दीवार की तरफ मुड़कर खड़ा होने को कहा और दो बदमाश कैश काउंटर पर कैशियर बिपिन कुमार चौरसिया के सिर में पिस्टल सटाकर कैश मांगने लगे। इतना बोलते ही एक बदमाश काउंटर में घुस गया।

ये भी पढ़ें:बिहार के सिगरेट तस्कर का दुबई, कोरिया और बांग्लादेश तक नेटवर्क, DRI ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:JDU सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों की पिटाई का आरोप, वीडियो दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

बैंक का सीसीटीवी एक माह से खराब

बैंक का सीसीटीवी खराब देख पुलिस भौचक रह गई। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि एक माह से सीसीटीवी कैमरा खराब है। विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन, सीसीटीवी नहीं बनवाया जा सका। बैंक का सीसीटीवी खराब रहने के कारण घटना को अंजाम देते अपराधियों की तस्वीर पुलिस को नहीं मिल पाई।

ट्रैक्टर ट्रॉली में दुबक कर जान बचाई

बैंक से सटे ग्रिल मिस्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह ट्रैक्टर की ट्रॉली पर काम कर रहा था, तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश पहुंचे। सभी की उम्र करीब 18 से 25 वर्ष होगी। चार बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और एक गेट पर रेकी कर रहा था। शोर मचाया तो बदमाश गाली देते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगा। वह ट्रैक्टर ट्रॉली में दुबक कर जान बचाई। चार से पांच मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:हिम्मत है तो हज पर बोल कर दिखाएं, दिलीप जायसवाल ने खरगे को दी चुनौती

ग्रामीण एसपी, विद्यासागर ने कहा कि बदमाशों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की जा रही है। घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया है। बदमाशों का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है।

चौकीदार की कनपटी में सटा दिया पिस्टल

बैंक में तैनात चौकीदार हरेंद्र राय ने बताया कि गेट के पास खड़ा था। तभी बाइक पर सवार पांच बदमाश पहुंचे। चेहरे पर गमछा और मास्क लगाए चार बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और एक बदमाश हेलमेट पहनकर बाहर खड़ा था। वह गेट लॉक करने की कोशिश की। विरोध करने पर कनपटी में पिस्टल सटा दिया और बोलने लगा कि मुंह बंद रखो नहीं तो गोली मारकर हत्या कर दूंगा। किसी तरह से जान बचाकर चौक की ओर भागकर थानेदार को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:इस ऐप पर जानकारी दिए बिना सड़क खोदना पड़ेगा महंगा, 50 लाख रुपये जुर्माना

पुलिस को चुनौती दे रहा बड़ा गिरोह

बैंक में लूट के लिए आए अपराधियों के हाव-भाव से पुलिस का मानना है कि कोई बड़ा गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहा है। लूट में रुपये लेने से अधिक अपराधियों का जोर इस पर था कि वारदात को गंभीर बनाया जाए। ताकि स्थानीय पुलिस पर गिरोह का दबाव बढ़ सके। हाल में पुलिस ने कई बड़े गिरोह के अपराधियों पर दबिश बढ़ाई है।

बदमाशों ने दो घंटे तक पुलिस गाड़ी की रेकी की

ग्रामीणों ने बताया कि सभी बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले करीब दो घंटे तक मिडिल स्कूल से सटे नहर पुल से लेकर सुगरिया मेले के रास्ते तक 112 नंबर की पुलिस गाड़ी की रेकी की। बैंक का निरीक्षण एवं चौकीदार से बात कर पुलिस वहां से निकली। उसके तुरंत बाद बदमाशों ने धावा बोल दिया।

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, इन दो हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री
अगला लेखऐप पर पढ़ें