छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ, चित्रों के जरिये किया जागरूक
मधुबनी में नगर निगम ने नमामि गंगे अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में श्रमदान, चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ शामिल थे। मुख्य अतिथि आनंद अंकित ने गंदगी को बीमारियों का कारण...
मधुबनी, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम मधुबनी द्वारा मध्य विद्यालय, सहुआ में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ जैसे गतिविधियों का समावेश रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी आनंद अंकित ने कहा कि गंदगी सैकड़ों बीमारियों की जड़ है, जो हमारी ही लापरवाही से फैलती है। अगर हम सभी मिलकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें तो ही ऐसे अभियानों की सफलता सुनिश्चित हो सकती है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन इसे एक जन आंदोलन बनाने की दिशा में कार्यरत है।
सफाई व्यवस्था में करें सहयोग : स्वच्छता शपथ दिलाते हुए नगर निगम मधुबनी के स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने कहा कि नदियों की अविरलता, निर्मलता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए हम सभी को जागरूक और प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जल स्रोतों को गंदा न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर निगम के स्वच्छता साथी इंद्रदेव कुमार, कन्हैया कुमार, अविनाश चौधरी, मनीष रंजन, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार, उमेश कुमार, पुष्पान कुमार चौधरी, देवकला देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक कन्हैया मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।