Bihar Health Minister Launches 71 Health Centers to Improve Local Healthcare स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली 71 योजनाओं की सौगात, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Health Minister Launches 71 Health Centers to Improve Local Healthcare

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली 71 योजनाओं की सौगात

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वाटसन स्कूल परिसर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इसमें सदर अस्पताल के परिसर में एएनएम स्कूल छात्रावास, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली 71 योजनाओं की सौगात

मधुबनी,नगर संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को वाटसन स्कूल परिसर से 71 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इसमें सदर अस्पताल के परिसर में एएनएम स्कूल छात्रावास एवं स्टाफ आवास, बीएससी नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, जिला अस्पताल में जिला औषधि भंडार सहित 67 स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि बिहार का कोई भी इलाका विकास की रोशनी से वंचित नहीं रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्होंने बताया सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अगले 4 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने बताया राज्य में 12 मेडिकल सरकारी कॉलेज खोले गए हैं। नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुले गए हैं वहीं 14 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, और सरकार की योजना है । 7 अन्य मेडिकल कॉलेज बनाए जाने हैं। जिससे आने वाले दिनों में राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 44 हो जाएगी। उन्होंने बताया शीघ्र ही राज्य में 10600 नर्स की बहाली होगी। 4500 सीएचओ की बहाली होगी। सांसद अशोक यादव, विधायक रामप्रीत पासवान,अरुण शंकर प्रसाद, एमएलसी घनश्याम ठाकुर,बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे। इलाज कराने के लिए दूर जाने की जरूरत नही : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तरीय अस्पताल को अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ताकि स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को अब अपने इलाके में ही इलाज होगा। उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।