Train Accident Claims Life of Young Man in Khagaria - Victim Identified as Suraj Kumar ट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचान, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTrain Accident Claims Life of Young Man in Khagaria - Victim Identified as Suraj Kumar

ट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचान

अपडेट:ट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचानट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचानट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचान

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 30 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर मृत युवक का दूसरे दिन हुई पहचान

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी-कटिहार रेलखंड अप ट्रैक के पोल संख्या 95/9 और 95/11 के बीच पसराहा ढाला से पश्चिम ट्रेन से कटकर मृत युवक के शव की पहचान मंगलवार को दूसरे दिन डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई। परिजन द्वारा शव अपना गांव लाने के क्रम में परबत्ता थाना के पास कुछ देर के लिए अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर रखकर जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच परबत्ता थाना कि पुलिस ने उसे समझा बुझाकर शव को डुमरिया बुजुर्ग भेज दिया। मौक़े पर पुलिस ने कहा अगर किसी प्रकार कि शंका है तो पसराहा थाना में आवेदन देकर अपना पक्ष रखे। परिजन अपना पक्ष रखने के लिये पसराहा थाना पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रेन से युवक नीचे गिरा और चपेट में आ गया। युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। बताया गया है ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए। मृतक के दाहिने हाथ में मठिया और लाल रंग का धागा बंधा था। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि परिजन द्वारा शव कि पहचान कर ली गई है जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।