Special Camps for Scheduled Castes and Tribes Starting April 19 in Chautham अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSpecial Camps for Scheduled Castes and Tribes Starting April 19 in Chautham

अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर

अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविरअनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 17 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर

अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर अनुसूचित जाति और जनजाति मुहल्ले में 19 अप्रैल से लगेगा शिविर

अनुसूचित जाति विकास शिविर को लेकर बुधवार को लगाया गया कैंप

आयोजित कैंप में समस्याओं को लेकर लिया गया आवेदन

चौथम। एक प्रतिनिधि

अनुसूचित जाति और जनजाति सरकार के योजनाओं से वंचित नहीं रहे। इसके लिए आगामी 19 अप्रैल से अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन की सफलता को लेकर बुधवार को चौथम प्रखंड के कई पंचायतों में कैंप लगाकर आवेदन जमा लिया गया। चौथम बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने बुधवार को बताया कि सरकार के निर्देश पर आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले और मोहल्ले में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा इसी की सफलता को लेकर कई पंचायतों में बुधवार को कैंप लगाया गया। इसको लेकर बीडीओ ने कई निर्देश भी दिए। बताया जाता है कि बुधवार को सरसवा, रोहियार, धुतौली, नीरपुर, पूर्वी बौरने पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, मनरेगा पीओ नीरपुर पंचायत भवन स्थित कैंप में पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों को शिविर के प्रचार प्रसार करने को निर्देश दिए। कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें।

फोटो: 5

कैप्शन: चौथम: नीरपुर पंचायत में कैंप में भाग लेते बीडीओ।

बॉक्स:

बेलदौर: 18 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित होगा महिला संवाद

महिला संवाद को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित

महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर करेंगे अनुभव साझा

बेलदौर, एक संवाददाता।

प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के बीडीओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीपीआरओ प्रमोद कुमार पासवान की अध्यक्षता में अनुश्रवण कमेटी की बैठक हुई। जिसमें आगामी 18 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार प्रायोजित महिलाओं के हित में चलायी जा रही सभी योजनाओं का चर्चा कर महिलाओं से उनका अनुभव साझा करने पर चर्चा की गई। संवाद कार्यक्रम का निगरानी गठित पांच सदस्यीय टीम के द्वारा किए जाने की जानकारी दी गई। इसके तहत प्रतिदिन चार पंचायतों में चार चिन्हित स्थलों पर दो पालियों में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी गई। प्रथम पाली सबेरे नौ बजे से 11 बजे तक, जबकि दूसरी पाली अपराह्न चार बजे से छह बजे तक आयोजित की जाएगी। महिला संवाद कार्यक्रम में बड़े स्क्रीन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से दिए जाने की बात बताई गई। इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण समस्याओं को चिन्हित कर उसका समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा। महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका द्वारा गठित प्रखंड के सभी 195 महिला ग्राम संगठनों में आयोजित की जाएगी। बैठक में जीविका के बीपीएम मुकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ मनोहर कुमार, थाना के एसआई अमलेश कुमार सिंह, रौशन कुमार सहित इससे जुड़े कर्मियों ने भाग लिया।

फोटो: 6

कैप्शन: बेलदौर: बुधवार को आईटी भवन में आयोजित बैठक में भाग लेते अधिकारी।

बॉक्स:

मानसी में 18 को होगा महिला संवाद का आयोजन

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत गांव में बलहा में सहेली विल्लेज आर्गेनाईजेशन ग्रुप परिसर में आगामी 18 अप्रैल सेे महिला संवाद कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी। बीडीओ राजीव कुमार ने बुधवार को बतायाजिसमें रथ के माध्यम से महिलाओं के उत्थान से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उपस्थित महिलाओ से उनसे संबंधित योजनाओं के निर्माण के लिए परामर्श भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 90 महिला संवाद का आयोजन होगा। वही 19 अप्रैल को पश्चिमी ठाठा, अमनी व बलहा में डॉ भीम राव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगेगा। यह शिविर हर बुधवार व शनिवार को आयोजित होगा।

मतदाता सूची के प्रारूप का किया प्रकाशन

खगड़िया। जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत सैदपुर पंचायत में मुखिया व पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड 18 में वार्ड सदस्य का चुनाव होगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सैदपुर में मुखिया के निधन व पश्चिमी ठाठा में वार्ड सदस्य के इस्तीफा के कारण पद रिक्त है। बीडीओ ने बताया कि एक सप्ताह तक दावा व आपत्ति लिया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।