Hindi Newsबिहार न्यूज़husband divided between two wifes in bihar purnia district

तीन दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी के साथ, एक दिन छुट्टी, बिहार में कहां हुआ पति का बंटवारा

  • यह बात उजागर होने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य भी हैरान रह गए। युवक की पहली पत्नी का यह भी आरोप था कि उसके पति उसे और उसके बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे भी नहीं देते हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 16 Feb 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी के साथ, एक दिन छुट्टी, बिहार में कहां हुआ पति का बंटवारा

अभी तक आपने जमीन या पैसों के बंटवारे के बारे में सुना होगा। लेकिन शायद ही कभी आपने पति के बंटवारे के बारे में सुना होगा। हैरान कर देने वाला यह मामला बिहार का है। बिहार में एक शख्स ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दो शादियां कर ली। अब हंगामा होने के बाद पति का बंटवारा कर दिया गया है। यह बंटवारा एक हफ्ते में आने वाले सात दिनों के आधार पर किया गया है। खास बात यह भी है कि इस बंटवारे में पति को एक दिन की छुट्टी भी दी गई है।

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामाला सबसे पहले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में बीते शुक्रवार को सामने आया था। दरअसल इस केंद्र पर पति-पत्नी के बीच मामूली विवादों को खत्म किया जाता है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा के पास आवेदन देकर अपने पति की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें:अब होगा गर्मी का एहसास, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 देशों में ज्यादा डिमांड

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और वो बिना उन्हें तलाक दिए दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। चूकि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा था लिहाजा इसे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया।

इसके बाद पीड़ित महिला को विवाद सुलझाने के लिए इस केंद्र पर बुलाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों ही परामर्श केंद्र में उपस्थित हुए थे। महिला का आरोप था कि बीते सात सालों से बिना तलाक दिए उनके पति दूसरी महिला के साथ रह रहे हैं और उन्होंने उस महिला से शादी भी रचा ली है। इस युवक को पहली पत्नी से दो बच्चे भी थे।

ये भी पढ़ें:पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या
ये भी पढ़ें:पटना जू में आई खुशखबरी, पहली बार 12 भेड़ियों का हुआ जन्म

यह बात उजागर होने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य भी हैरान रह गए। युवक की पहली पत्नी का यह भी आरोप था कि उसके पति उसे और उसके बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे भी नहीं देते हैं। इस बात पर परामर्श केंद्र के सदस्यों ने युवक की दूसरी पत्नी को भी जबरदस्त फटकार लगाई। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी दूसरी पत्नी उसे उसकी पहली पत्नी के पास नहीं जाने देती है। युवक को अपनी दूसरी पत्नी से भी बाल-बच्चे हैं।

परामर्श केंद्र के सदस्यों ने कहा कि पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी रचाने के लिए युवक को अब जेल जाना होगा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर दोनों ही महिलाओंं के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि आखिरकार इस झगड़े के निपटारे के लिए परामर्श केंद्र ने अपना फैसला सुनाया कि पति हफ्ते में तीन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। इसके अलावा एक दिन पति अपनी मर्जी से किसी पत्नी के साथ रह सकता है। बहरहाल यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:राजभवन का पटना मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन देने से इनकार, खत लिख कही यह बात
अगला लेखऐप पर पढ़ें