Hindi Newsबिहार न्यूज़excise department caught illegal liquor coming from arunachal pradesh in a oil tanker

अरुणाचल प्रदेश की शराब और नागालैंड का नंबर प्लेट, तेल के टैंकर में तस्करी का खेल; बिहार में पकड़ाई बड़ी खेप

  • बताया गया कि यह शराब की खेप अरुणाचल प्रदेश में टैंकर में रखा गया था और इसे अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को सोमवार की शाम ही टैंकर में छुपा कर शराब अररिया की ओर आने का इनपुट मिला था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, अररियाWed, 29 Jan 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
अरुणाचल प्रदेश की शराब और नागालैंड का नंबर प्लेट, तेल के टैंकर में तस्करी का खेल; बिहार में पकड़ाई बड़ी खेप

बिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जीरोमाइल के समीप अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। तस्कर ऑयल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में स्टोर कर शराब की खेप छिपा कर ला रहा था। जानकारी सामने आई है कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है। जिस तेल टैंकर से शराब की तस्करी हो रही थी उसपर नागालैंड का नंबर प्लेट लगा था।

उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर चालक मुजफ्फरपुर जिले के गोपीनाथपुर, डोकरा सरैया के रहने वाले बलिंदर कुमार और खलासी वैशाली जिले के अमृतपुर के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया। हालांकि शराब तस्कर दूसरी गाड़ी से टैंकर को एस्कॉर्ट कर रहे थे, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही एस्कॉर्ट कर रहे शराब तस्कर अपनी गाड़ी से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई अररिया जीरोमाइल के समीप की।

ये भी पढ़ें:जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज
ये भी पढ़ें:बेटी के प्रेमी की हत्या कर नहर में गाड़ दी डेड बॉडी, पिता पर संगीन इल्जाम

टैंकर अलग-अलग चेंबर से अरुणाचल प्रदेश निर्मित 18 सौ लीटर शराब बरामद की गई। अवैध शराब की इस खेप को नागालैंड नंबर की एक ऑयल टैंकर में छिपाकर ढोया जा रहा था। बताया गया कि यह शराब की खेप अरुणाचल प्रदेश में टैंकर में रखा गया था और इसे अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को सोमवार की शाम ही टैंकर में छुपा कर शराब अररिया की ओर आने का इनपुट मिला था।

इसी के आधार पर सोमवार की शाम से ही उत्पाद विभाग की टीम टैंकर में छिपाया शराब को पकड़ने के लिए सक्रिय थी।फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम शराब के धंधेबाजों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। टैंकर को जप्त किया गया है। चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:मरीज को लाने गई एंबुलेंस के पलटने पर बवाल, भीड़ ने मेडिकल टेक्नीशियन को मार डाला
ये भी पढ़ें:CM की प्रगति यात्रा से पहले शिलापट्ट हटाने पर बिफरा महागठबंधन, आंदोलन की चेतावनी

खोरीबाड़ी के पास ड्राइवर और खलासी बदल गये

सोमवार शाम से ही उक्त टैंकर का लॉकेशन लिया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि टैंकर के अलग-अलग चेंबर में अरुणाचल प्रदेश में शराब लोड किया गया था। गलगलिया खोरीबाड़ी के पास ड्राइवर और खलासी चेंज हुआ था। अरुणाचल प्रदेश से गलगलिया तक कोई दूसरा ड्राइवर और खलासी गाड़ी पर था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की जोा रही है। बताया किया सर आप मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी।

शराब धंधेबाजों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब्त टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। टैंकर के वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन झा की अगुवाई में अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी, शिव ज्ञान कुमार और उत्पाद सिपाही शामिल थे।

ये भी पढ़ें:पटना में पकड़ाया कुख्यात बालू माफिया, मर्डर, लूट और डकैती कांड में था वांछित
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में 1000 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति
अगला लेखऐप पर पढ़ें