Hindi Newsबिहार न्यूज़controversy over headstone in katihar before cm nitish kumar pragati yatra

अल्पसंख्यक छात्रावास से शिलापट्ट हटाने पर बिफरा महागठबंधन, CM की प्रगति यात्रा से पहले विवाद; आंदोलन की चेतावनी

  • महागठबंधन से जुड़े पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो, उप कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि जिन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास की नींव रखी, जिसने जमीन दान दी और जो अल्पसंख्यक छात्रावास के कमेटी मेंबर रहे उनके योगदान को नजरअंदाज कर दिया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 29 Jan 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
अल्पसंख्यक छात्रावास से शिलापट्ट हटाने पर बिफरा महागठबंधन, CM की प्रगति यात्रा से पहले विवाद; आंदोलन की चेतावनी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है। इस कड़ी में वो कटिहार जिले में बुधवार को कई योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे। लेकिन जिले में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले शिलापट्ट को लेकर विवाद हो गया है। महागठबंधन ने इस विवाद के बाद अब आंदोलन तक की चेतावनी दे दी है। दरअसल मुख्यमंत्री यहां अल्पसंख्यक आवास में कम्प्यूटर लैब सहित कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले महागठबंधन से जुड़े कुछ नेताओं ने अल्पसंख्यक छात्रावास में उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महागठबंधन के नेताओं ने इस छात्रावास में पहले से लगे शिलापट्ट को हटाने का विरोध किया है।

महागठबंधन से जुड़े पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो, उप कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि जिन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास की नींव रखी, जिसने जमीन दान दी और जो अल्पसंख्यक छात्रावास के कमेटी मेंबर रहे उनके योगदान को नजरअंदाज कर दिया गया है। इनका आरोप है कि कई शिलापट्ट को हटा दिया गया है जो निंदनीय है।

ये भी पढ़ें:झील का सर्वेक्षण और खेल के मैदान का उद्घाटन, कटिहार में नीतीश की प्रगति यात्रा
ये भी पढ़ें:जनता से बड़े CM हैं...,पुलिस अधिकारी का वीडियो दिखा तेजस्वी का नीतीश पर तंज

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सीएम कटिहार को नई योजनाएं देंगे और विकास के लिए काम करेंगे यह अच्छी बात है। लेकिन पहले से किए गए काम में रंगरोगन और रंगाई-पुताई करा कर नाम क्यों बदलना चाहते हैं? एक अन्य नेता ने कहा कि महागठबंधन के तमाम लोग यह मांग करते हैं कि उद्घाटन से पहले पुराने शिलापट्ट को लगा दिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग इसके बाद आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में 1000 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति
ये भी पढ़ें:बेटी के प्रेमी की हत्या कर नहर में गाड़ दी डेड बॉडी, पिता पर संगीन इल्जाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें