Darbhanga LNMU Holds Lectures and Announces Upcoming Exams for MBA LLB and M Com Programs कॉमर्स एंड एमबीए विभाग में व्याख्यान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga LNMU Holds Lectures and Announces Upcoming Exams for MBA LLB and M Com Programs

कॉमर्स एंड एमबीए विभाग में व्याख्यान

दरभंगा के लनामिवि में एकल व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें प्रो. विद्यानाथ झा ने 'वेरियस फैकेड्स ऑफ ग्रीन' विषय पर चर्चा की। साथ ही, MBA और LLB की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई। MBA परीक्षा 15 मई से और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
कॉमर्स एंड एमबीए विभाग में व्याख्यान

दरभंगा। लनामिवि के पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में मंगलवार को एकल व्याख्यान का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। वेरियस फैकेड्स ऑफ ग्रीन विषय पर व्याख्यान देते हुए रिसोर्स पर्सन सह वनस्पति विज्ञानी प्रो. विद्यानाथ झा ने विषय की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी संतुष्ट किया। डॉ. दिवाकर झा ने विषय प्रवेश करते हुए आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. संजय कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

एमबीए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 15 से

दरभंगा। लनामिवि में एमबीए फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा 15 मई से शुरू होगी। परीक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल से पांच मई तक सामान्य शुल्क तथा छह से सात मई तक विलंब शुल्क के साथ जमा होगा। बीएड रेगुलर विभाग में परीक्षा द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा 15, 17, 19, 21 व 23 मई को होगी।

एलएलबी थर्ड पार्ट की परीक्षा 26 से शुरू

दरभंगा। लनामिवि में एलएलबी थर्ड पार्ट सत्र 2022-25 की परीक्षा 26 मई से शुरू होगी। परीक्षा विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फॉर्म 30 अप्रैल से 10 मई तक जमा होंगे। विलंब शुल्क के साथ 11 से 15 मई तथा विशेष विलंब शुल्क के साथ 16 से 17 मई तक परीक्षा फॉर्म जमा होंगे। महात्मा गांधी कॉलेज केंद्र पर यह परीक्षा द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक होगी।

एमकॉम फोर्थ सेमेस्टर में नामांकन दो से

दरभंगा। लनामिवि में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 में वाणिज्य विषय में नामांकन दो से चार मई तक सामान्य शुल्क के साथ लिया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ पांच मई को नामांकन होगा। डीएसडब्ल्यू कार्यालय से कॉलेजों एवं पीजी विभागों को जारी निर्देश के अनुसार तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।