Outstanding Performance by Foundation School Students in 10th and 12th Exams 10वीं व 12वीं के परिणाम में फाउंडेशन स्कूल अव्वल , Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsOutstanding Performance by Foundation School Students in 10th and 12th Exams

10वीं व 12वीं के परिणाम में फाउंडेशन स्कूल अव्वल

बक्सर के फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 14 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
10वीं व 12वीं के परिणाम में फाउंडेशन स्कूल अव्वल

बक्सर। फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने जश्न मनाया। प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में शिक्षक एवं अभिभावक दो प्रमुख स्तंभ होते हैं। जो उन्हें व्यावहारिक और नैतिक दृष्टि से समृद्ध करते हैं। शिक्षक-अभिभावक की साझेदारी कक्षा और घर के बीच की दूरी पाटती है। सम्मान सभा में विद्यालय के टॉपर्स शांभवी, तान्या राय, अमरनाथ, दिव्या, अंशु कुमारी, राखी कुमारी, शालिनी सिंह, आशुतोष तिवारी, प्रियांशु राज एवं शोऐब अख्तर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर 10वीं एवं 12वीं के शिक्षक वरूण, अनिल ओझा, चंदन मिश्रा, प्रणव, चंदन सिंह, रामायण राय, उपप्राचार्य मनोज त्रिगुण, एकेडमिक एक्सिलेंस हेड एसके दुबे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।