Hindi Newsबिहार न्यूज़body cut into five pieces filled in two sacks Sensation after the decapitated body of a girl was found in Supaul

शव के पांच टुकड़े किए, दो बोरियों में भरे; सुपौल में युवती की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी

सुपौल में हत्या की दिल दहला देने वारदात सामने आई। जब युवती का शव 5 टुकड़ों में कटा हुआ दो बोरियों में मिला। लेकिन सिर की तलाश जारी है। लाश 7 दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, मरौना/सुपौलSat, 1 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
शव के पांच टुकड़े किए, दो बोरियों में भरे; सुपौल में युवती की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी

सुपौल जिले में सिरकटी युवती की लाश मिलने से सनसनी दौड़ गई। नदी थाना क्षेत्र में तिलयुगा नदी किनारे दो अलग-अलग बोरियों में बंद पांच टुकड़ों में कटा हुआ युवती का शव मिला। लेकिन सिर गायब था। 100 मीटर की दूरी पर दो बोरियों में युवती की 5 टुकड़ों में शव मिला। युवती इस तरह निर्मम हत्या से हर कोई हैरान है। शव के कई टुकड़े होने की वजह से अभी तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक नदी किनारे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने लगभग 100 मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगहों से दो बोरियों में बंद युवती के शरीर का अलग-अलग हिस्सा बरामद किया है, जबकि सिर नहीं मिला है। इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें:हत्या के बाद ऐसी जगह फेंकी लाश कि दो जिलों की सीमा पर हो गया विवाद
ये भी पढ़ें:बंगाल की लड़की की बिहार में गला रेतकर हत्या; आंख जलाने की कोशिश, खेत में मिला शव

बताया जा रहा है कि शव करीब 7 दिन पुराना है। इस कारण शव का हिस्सा फुला हुआ है। नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव की सिर नहीं मिला है, तलाश जारी है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच और अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है। जिस तरह हत्या को अंजाम दिया गया है। उससे ग्रामीण भी सन्न हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें