Hindi Newsबिहार न्यूज़Dispute over two districts after murder victim dead body thrown on such place

हत्या के बाद ऐसी जगह फेंकी लाश कि 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, फीते से समाधान

एक युवती की हत्या करने के बाद उसका शव पूर्णिया और मधेपुरा जिले की सीमा पर फेंक दिया गया। इसके बाद दोनों जिलों की सीमा को लेकर विवाद हो गया। शव पांच घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के बाद ऐसी जगह फेंकी लाश कि 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, फीते से समाधान

बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती की हत्या के बाद अपराधियों ने उसकी लाश को ऐसी जगह फेंक दिया कि उससे दो जिलों की पुलिस के बीच विवाद पैदा हो गया। इसके बाद राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की मापी की गई। फिर तय हुआ कि यह मामला किस थाने के अंतर्गत आएगा। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा और पूर्णिया जिले की सीमा पर बीते गुरुवार को एक शव होने की सूचना भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर थाना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि शव जिस जगह पड़ा हुआ है, वो ठीक दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है। इसके बाद मधेपुरा और पूर्णिया जिले के राजस्वकर्मियों को बुलाकर नक्शा निकाला गया। फिर फीते से जमीन की मापी कर समाधान निकाला गया। इस बीच पांच घंटे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।

ये भी पढ़ें:छत पर चाकू से गर्दन काट युवक की हत्या, एक महीने पहले हुई थी बहन से छेड़छाड़

बाद में पूर्णिया जिले की अकबरपुर थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार तक मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने कहीं और उसे मारकर यहां लाकर फेंक दिया था।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें