Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar and uttar pradesh forest department team looking for a leopard people are afraid

एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम, दशतजदा लोग रात भर जग रहे; घर से अकेले ना निकलने की हिदायत

  • बिहार की टीम पिपरासी रेता में पिंजड़ा लगाये हुए है, जबकि यूपी की टीम खैरा टोला में पिंजड़ा लगाकर कैंप कर रही है। तेंदुए की चहलकदमी से गन्ने की छिलाई व बुआई बाधित हो गई है। रतजगा कर बथान में मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, पिपरासी, पश्चिम चंपारणWed, 12 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम, दशतजदा लोग रात भर जग रहे; घर से अकेले ना निकलने की हिदायत

बिहार में एक तेंदुए की वजह से लोग दहशत में है। पश्चिम चंपारण जिले में तेंदुए के नजर आने के बाद से लोग यहां रात भर जग रहे हैं। अब एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम जुटी हुई है। दरअसल पिपरासी प्रखंड के पिपरासी रेता व सीमावर्ती यूपी के खैरा टोला में बीते एक पखवाड़े से चहलकदमी कर रहा तेंदुआ को पकड़ने के लिए बिहार व यूपी की टीम जुटी हुई है। दोनों राज्यों के वन विभाग के अधिकारी व कर्मी पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने में जुटे हैं।

बिहार की टीम पिपरासी रेता में पिंजड़ा लगाये हुए है, जबकि यूपी की टीम खैरा टोला में पिंजड़ा लगाकर कैंप कर रही है। तेंदुए की चहलकदमी से गन्ने की छिलाई व बुआई बाधित हो गई है। रतजगा कर बथान में मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव की देखरेख में पिपरासी रेता में पिंजड़ा लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:सैलाब! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; कई अचेत

बीती रात बकरी बांधी गई थी, लेकिन तेंदुए का मूवमेंट नहीं मिला। मंगलवार को भी पिजड़े में तेंदुए के रेस्क्यू के लिए बकरी बांधी जाएगी। तेंदुए का रेस्क्यू होने तक लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है और अकेले ना निकलने की सलाह दी गई है।

लोगों को समूह में बाहर निकलने की सलाह दी गई है। तेंदुआ दिखने पर वन विभाग को सूचना देने के लिए कहा गया है, उससे किसी तरह की छेड़छाड़ से लोग बचे। छेड़छाड़ करने पर वह हिंसक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:बिहार के पहले नव निर्मित स्मार्ट विलेज में लगा पहली बार हाट, खूब हुई खरीददारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें