Notice Issued to Evict Encroachers from Post Bungalow Area in Kurseala कटिहार : 14 दिनों के अंदर डाक बंगला परिसर से हटाएं अतिक्रमण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNotice Issued to Evict Encroachers from Post Bungalow Area in Kurseala

कटिहार : 14 दिनों के अंदर डाक बंगला परिसर से हटाएं अतिक्रमण

कुरसेला में राष्ट्रीय उच्च पथ अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता ने डाक बंगला परिसर को 14 दिनों के भीतर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया है। अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। यदि समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार :  14 दिनों के अंदर डाक बंगला परिसर से हटाएं अतिक्रमण

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ अवर प्रमंडल, कुरसेला के सहायक अभियंता के कार्यालय से डाक बंगला (निरीक्षण भवन) परिसर को 14 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। सहायता अभियंता के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिहार सरकार के आदेश के आलोक में निर्देशित किया जाता है कि डाक बंगला परिसर के अतिक्रमित सरकारी जमीन से 14 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा सरकारी स्तर पर अतिक्रमण हटाने में लगने वाले मशीनरी और प्रशासनिक खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूल की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि डाक बंगला परिसर में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा कई वर्षों से इसका अतिक्रमण कर अपने घर और झोपडी बना लिया गया है। हाल के दिनों में विभाग के द्वारा डाक बंगला परिसर को चहारदीवारी से घेर दिया गया है। अब चहारदीवारी के अंदर और बाहर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।