22 से 26 मई तक लगेगा आत्मनिर्भर उद्योग मेला
मुजफ्फरपुर में 22 से 26 मई तक आत्मनिर्भर उद्योग मेला आयोजित होगा। यह कार्यक्रम उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद और भारत सरकार के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद एवं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 से 26 मई तक पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला का आयोजन परिषद भवन के प्रांगण में होगा। इसके सफल आयोजन के लिए बुधवार को उपसमिति की बैठक हुई। परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए राज्यपाल, उद्योगमंत्री, भू-राजस्वमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व गिरिराज सिंह से आने का आग्रह किया गया है। बैठक में महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा, मुकेश रुंगटा महेंद्र तुलस्यान, रवि मोटानी, अरुण कुमार, गरीब नाथ बंका, संजीव साहू, लघु उद्योग भारती के जिला मंत्री प्रकाश करण, मनोज गुप्ता, कृष्ण मुरारी भरतिया, उत्तर बिहार उधमी संघ के अध्यक्ष संजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।