मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा ठप
सदर अस्पताल में स्थापित 500 एलपीएम की ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा अब ठप हो गई है। अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाई जाती थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण अब मरीजों को...

सदर अस्पताल में स्थापित 500 एलपीएम की क्षमता वाले प्लांट से 100 मरीजों के बेड तक पहुंचायी जाती थी ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए मरीजों को बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की मिल रही थी सुविधा सरकार ने कोरोना काल में मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए लगाया था ऑक्सीजन प्लांट 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर व 20 सिलेंडर है उपलब्ध (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा फिलहाल ठप हो गई। अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थापित 500 एलपीएम (प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन देनेवाला प्लांट) की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट से 100 मरीजों के बेड तक एक साथ ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा थी।
इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट से सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड तक पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन, अब इससे ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। मरीजों को कंसटे्रटर मशीन व सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी की जा रही है। बिहार सरकार ने कोरोना काल में मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया था। तब सदर अस्पताल के 60 बेड तक पाइप लाइन बिछाकर ऑक्सीजन दी जाती थी। सदर अस्पताल के जेरियाटिक महिला व पुरुष वार्ड में 40 बेड तक, आईसीयू में 10 बेड, सीसीयू में चार बेड व इमरजेंसी वार्ड के आठ बेड तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन मिलती थी। फिलहाल जिले के सदर अस्पताल, मोहनियां अनुमण्डलीय अस्पताल व रामगढ़ रेफरल अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आ गई है, जिससे मरीजों के बेड तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं की जा रही है। सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट चालू होने के बाद से ही ऑपरेटर नहीं है। ऑक्सीजन प्लांट का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण वह बंद हैं। ऑक्सीजन प्लांट की मशीन में फिलहाल तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसके कारण प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन नहीं हो रहा है। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कराने के लिए सीएस को पत्र लिखा गया है। कंसट्रेटर व सिलेंड से दी जा रही ऑक्सीजन भभुआ। सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के बंद रहने के कारण मरीजों को 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर व 20 सिलेंडर से ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी की जा रही है। सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्वाइंट पर सात सीएमटी क्षमता के सिलेंडर को स्थापित कर मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। एसएनसीयू में पांच व लेबर रुम में पांच छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रखा गया है। सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल के इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर व 20 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। हि.प्र. कोट सदर अस्पताल में आने वाले मरीजो की सुविधा के लिए 50 ऑक्सीजन कंसटे्रटर व 20 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। फिलहाल सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट खराब है। उसे ठीक कराने के लिए सीएस को लिखा गया है। डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल फोटो- 14 मई भभुआ- 6 कैप्शन- सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड के पास इसी कंसट्रेटर से मरीजों को दी जाती है ऑक्सीजन। (सिंगल फोटो) फोटो- 14 मई भभुआ- 8 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के पास बुधवार को बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट। (सिंगल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।