Police Recover Stolen Bike from Riverbank in Kursakanta लावारिस हालत में चोरी की बाइक बरामद, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Recover Stolen Bike from Riverbank in Kursakanta

लावारिस हालत में चोरी की बाइक बरामद

कुर्साकांटा पुलिस ने हटिया से चोरी गई बाइक को बकरा नदी के किनारे से बरामद किया है। बाइक वरुण मंडल की है, जो सब्जी बेचने गया था। जब वह वापस आया, तो बाइक गायब थी। चोरों ने बाइक को क्षति भी पहुंचाई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 15 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
लावारिस हालत में चोरी की बाइक बरामद

कुर्साकांटा। कुर्साकांटा पुलिस ने पांच दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया से चोरी गई बाइक को बुधवार को लवारिस अवस्था में तीरा के निकट बकरा नदी के किनारे से बरामद किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक बाइक बकरा नदी के किनारे से लवारिस स्थिति में फेंका है। सूचना पाकर दारोगा उद्दीन परवेज को उक्त स्थल पर भेजा गया। चोरों ने बाइक को क्षति भी पहुंचाया है। बाइक बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह पंचायत के पड़रिया वार्ड संख्या एक निवासी वरुण मंडल का है। वे अन्य दिनों की तरह शनिवार को दिन के तीन बजे आनाज गोदाम के आगे बाइक लगा कर कुछ हटकर पूरब में सब्जी बेचने गया था।

संध्या करीब सात बजे जब घर जाने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक नहीं मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।