Tegra s First Foundation Day Celebration in 33 Years Honoring Martyrs and Local Achievements अनुमंडल स्थापना दिवस पर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTegra s First Foundation Day Celebration in 33 Years Honoring Martyrs and Local Achievements

अनुमंडल स्थापना दिवस पर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सजग प्रहरी का विमोचन एवं अनुमंडल क्षेत्र में सीमा पर श्हादत देने वाले परिवारों को, सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भू

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 29 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
अनुमंडल स्थापना दिवस पर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 33 वर्षों के बाद पहली बार तेघड़ा अनुमंडल की स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर संसस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लघु पत्रिका सजग प्रहरी का विमोचन एवं अनुमंडल क्षेत्र में सीमा पर श्हादत देने वाले परिवारों को, सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को, पत्रकारों, संगीत में विशिष्ट पहचान बनाने वाले लोगों को तथा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉपरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। मौके पर पहुंचे खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि तेघड़ा का इतिहास स्वर्णिम है। इसे संभाल कर रखना अब हम लोगों की जिम्मेदारी है। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वे प्रयास में थे कि अनुमंडल की स्थापना दिवस मनाया जाय। लेकिन इस वर्ष हमें कामयाबी मिली। यह यादगार पल रहेगा। एसडीपीओ डॉ रविन्द्र मोहन ने कहा कि तेघड़ा आने के बाद उन्हें यहां के लोगों के साथ अपना पन लगता है। मौके पर अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि अनुमंडल की स्थापना के इतने दिनों बाद स्थापना दिवस मनाने की परंपरा एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा प्रारंभ की गई है। अब हम लोग इसे निरंतर करने का संकल्प लेते हैं। मौके पर स्थानीय कलाकार शिवेश मिश्रा, कल्याणी मिश्रा, गजल गायक राजेश कुमार, विख्यात तबला बदाक वीरेन्द्र कुमार, सहित कई लोगों ने समां बांध दिया। पहली बार शहीदों के परिवार को सम्मान दिया गया। मौके पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते समय पूरा मंच खामोश रहा। लोगों ने पूरी आस्था के साथ शहीदों के परिजनों को सम्मान दिया। इसमें पिढ़ौली के शहीद सुमंत कुमार, शहीद सुनील यादव और मधुरापुर के शहीद श्याम किशोर के परिजनों को दिनकर और रामशरण शर्मा की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। लोगों ने इस परंपरा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि एसडीएम राकेश कुमार द्वारा अनोखी परंपरा की शुरूआत की गई है।शहीदों के प्रति सम्मान यह गर्व और संवेदना का विषय है। पत्रिका का किया गया विमोचन अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर लघु पत्रिका सजग प्रहरी का विमोचन अधिकारियों और मौजूद लोगों ने किया। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक जागरूक समाज में पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाता है। तेघड़ा में भी पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाना यह प्रदर्शित करता है कि यहां के लोग जागरूक और रचनात्मक हैं। पत्रिका के संपादक शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि पत्रिका के माध्यम से छोटी छोटी स्थानीय समस्याओं को उठाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन लोक गायक सच्चितानंद पाठक ने किया। मौके पर कर्ठ महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।