Boosting Voter Turnout DM Directs Mission Mode Actions Ahead of Assembly Elections मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में करें काम : डीएम, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBoosting Voter Turnout DM Directs Mission Mode Actions Ahead of Assembly Elections

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में करें काम : डीएम

बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर गहन अभियान चलाने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में करें काम : डीएम

बेतिया, हिप्र। आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश डीएम दिनेश कुमार राय ने दिया। वे गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त के पश्चिम चम्पारण जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों को ले हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप अन्तर्गत गहन अभियान चलाते हुए उक्त लक्ष्य की प्राप्ति करें। सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं चुनाव पाठशाला का गठन कर उन्हें सक्रिय करें। सभी मतदान केन्द्रों पर पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों को चिह्नित किया जाना है ताकि मतदान की तिथि को उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके।

उन्होंने बीएलओ के कार्यो के अनुश्रवण करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक 10 मतदान केन्द्रों पर एक बीएलओ सुपरवाईजर की नियुक्ति कर उन्हे निर्वाचन कार्य के लिए सक्रिय करने, नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ द्वारा विधान सभा के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश भी दिए । डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त प्रशिक्षण का सफल आयोजन कर प्रशिक्षण से संबंधित सभी साक्ष्य एवं फोटो को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिवों के साथ बैठक की जानी है, एवं इससे संबंधित फोटो, बैठक की कार्यवाही एवं अन्य दस्तावेज को सुरक्षित रखा जाना है। प्रत्येक विधान सभा के लिंगानुपात एवं ईपी रेसियो में सुधार करने की ठोस कार्रवाई करने को भी कहा। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनाने के साथ लगातार बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मृत एवं दोहरी प्रविष्टि के निर्वाचकों की पहचान करते हुए उनको विलोपित करना अतिआवश्यक है। इस कार्य के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नियमित रूप से बीएलओ के कार्यों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र में मिसिंग इलेक्टर्स की पहचान कर विलोपन की कार्रवाई करेंगे। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।