कंपनी की बताई रेंज से ज्यादा दौड़ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रियल रेंज टेस्ट का रिजल्ट आपको भी चौंका देगा!
आईक्यूब इन दिनों देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये सेल में ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर और बजाज चेतक से नीचे है। ऐसे में अब आईक्यूब 2.2 की रियल वर्ल्ड रेंज की डिटेल भी सामने आई है।

टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) लाइनअप में 2.2kWh वैरिएंट फिर से पेश किया है। अब ये रेंज में का सबसे शुरुआती मॉडल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए तय की है। यह भारत में मिलने वाले सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। बता दें कि आईक्यूब इन दिनों देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये सेल में ओला इलेक्ट्रिक से ऊपर और बजाज चेतक से नीचे है। ऐसे में अब आईक्यूब 2.2 की रियल वर्ल्ड रेंज की डिटेल भी सामने आई है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।
आईक्यूब की 2.2kWh बैटरी BLDC हब-माउंटेड मोटर को पावर भेजती है, जो 4.4kW और 33Nm का टॉर्क बनाती है। TVS का दावा है कि आईक्यूब 2.2 सिंगल चार्जर पर 75km तक दौड़ सकता है। चौंकाने वाली बात ये है कि ऑटोकार इंडिया के रियल रेंज टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कंपनी द्वारा बताई गई रेंज से भी ज्यादा रेंज दे दीं। रियल रेंज टेस्ट के दौरान ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 76.4km दौड़ गया। पावर मोड में जहां डैश पर रेंज इंडिकेटर 60km दिखाता है, स्कूटर चार्ज खत्म होने से पहले 59.1km तक चला।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS iQube
₹ 1.07 - 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Okinawa Okhi90
₹ 1.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ola Electric S1 Pro 3 Gen
₹ 1.15 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Komaki Venice
₹ 1.04 - 1.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

River Indie
₹ 1.43 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Birla XL
₹ 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
आईक्यूब 2.2 में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग है। टेस्टिंग के दौरान इसे इसके दोनों मोड में ऑन रखा। 110 किलोग्राम वजन के साथ आईक्यूब 2.2 सबसे हल्के ई-स्कूटर में से एक है, जिसने इसे इस रेंज नंबर को हासिल करने में मदद की होगी। इसके अलावा, इसकी मोटर परफॉरमेंस-ओरिएंटेड नहीं है, जिसका मतलब है कि जब आप एक्सीलेटर को ओपन करते हैं, तब भी यह बैटरी को बहुत ज्यादा खत्म नहीं करती है।
ईको मोड ये 45Km/h तक की स्पीड सीमित रखता है और पावर मोड की तुलना में इसमें हल्का एक्सलेरेशन होता है, लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से उपयोग करने योग्य है। आप बिना किसी रुकावट के पीछे बैठे व्यक्ति के साथ फ्लाईओवर पर चढ़ सकते हैं। पावर मोड में ज्यादा एनर्जी खर्च करता है और यह आपको दावा की गई 75Km/h की शीर्ष गति प्राप्त करने की अनुमति देता है। आईक्यूब 2.2 650W चार्जर के साथ आता है, इसलिए एक फ्लैट बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे 24 मिनट लगते हैं, जो आज ई-स्कूटर बाजार में सबसे तेज समय में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।