Horoscope Guru gochar and atichari 2025 today which zodiac get profit which get alert Guru Atichari 2025: आज से गुरु अतिचारी, इन राशियों के लिए लाभ, तो इन राशियों को नुकसान, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Guru gochar and atichari 2025 today which zodiac get profit which get alert

Guru Atichari 2025: आज से गुरु अतिचारी, इन राशियों के लिए लाभ, तो इन राशियों को नुकसान

Guru Atichari 2025 : साल 2025 बहुत खास साल है। दरअसल इस साल 14 मई को ऐसा परिवर्तन हो रहा है, जिसमें गुरु मिथुन राशि में जा रहे हैं। यह गोचर लगभग 13 महीने तक रहेगा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
Guru Atichari 2025: आज से गुरु अतिचारी, इन राशियों के लिए लाभ, तो इन राशियों को नुकसान

Guru Atichari 2025 : साल 2025 बहुत खास साल है। दरअसल इस साल 14 मई को ऐसा परिवर्तन हो रहा है, जिसमें गुरु मिथुन राशि में जा रहे हैं। यह गोचर लगभग 13 महीने तक रहेगा और इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा। आपको बता दें कि गुरु ग्रह आपकी लाइफ में ज्ञान, धर्म, शिक्षा, सौभाग्य को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा इस साल गुरु अतिचारी हैं, यानी एक साल में बार-बार राशि बदलेंगे। यहां जानें गुरु का प्रभाव कुछ पर अच्छा तो कुछ को सतर्कता दिलाएगा।-

इन राशियों के लिए लाभ

वृषभ राशि वालों के लिए अतिचारी गुरु अच्छे हैं, आर्थिक तौर पर ये आफको लाभ देंगे। पहले के किए गए निवेश आपको लाभ कराएंगे। इनकम बढ़ सकती हैं, क्योंकि इनकम के नए साधन बन गए हैं।

मिथुन राशि : गुरु मिथुन राशि में आ रहे हैं, ऐसे में आप अब सही से फैसले ले लेंगे। आपको पहले अधिक भरोसा खुद पर होगा। शादी होने और नई नौकरी लगने के भी योग हैं।

कन्या राशि : गुरु का गोचर आपके काम के स्थान में हो रहा है, इसलिए आपको तरक्की मिलेगी। ऑफिस में आपको प्रमोशन होगी और आपको नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। सरकार की तरफ से भी लाभ होगा। तुला राशि वालों की राशि में गुरु नवम भाव आ रहे हैं जो भाग्य, धर्म और एजुकेशन का है। इसलिए इस समय आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा।

इन राशियों को रहना होगा सावधान

कर्क राशि वालों की लाइफ में गुरु का गोचर आपके 12वें भाव में हो रहा है, जो आपका खर्च कराएगा, आपको तनाव देगा और आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

वृश्चिक राशि : गुरु का गोचर आपके आठवें भाव में हो रहे है, जो आपका तनाव देगा। आपको मानसिक तौर पर और हेल्थ को लेकर खास ध्यान रखना है।

मकर राशि : गुरु आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको दुश्मन सिर चढ़कर बोलेंगे। हेल्थ के मामले में भी अच्छी कबर नहीं है। अच्छे से मेहनत करें, तभी सफलता मिल सकती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!