Hindi Newsवायरल न्यूज़ India Pakistan match Seema Haider video clip is going viral Champions Trophy 2025

भारत-पाकिस्तान मैच में किसकी जीत चाहती है सीमा हैदर, मुकाबले से पहले वीडियो वायरल

  • सीमा हैदर ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है और आज मेरी बेटी का बर्थडे भी है। हम भगवान जी से प्रार्थना करते हैं कि भारत मैच जीत जाए। हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलेंगे। हमें ऐसा पूरा विश्वास है। यही हमारी प्रार्थना है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान मैच में किसकी जीत चाहती है सीमा हैदर, मुकाबले से पहले वीडियो वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। मैच अबसे कुछ देर बाद ही शुरू होने जा रहा है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। आज हर एक भारतीय अपनी टीम की जीत की दुआ कर रहा है। इस बीच, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बताती है कि आखिर रविवार को खेले जाने वाले मैच में किसके साथ है। वीडियो में सीमा हैदर भारत की जीत के लिए शुभकामनाएं देती नजर आ रही है। उसने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेगी कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाए।

ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान हमारा दुश्मन तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब’, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगा बुमराह का साथ, पहुंच गए दुबई
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही विराट तोड़ देंगे सचिन का एक और विश्व रिकॉर्ड

वायरल वीडियो में सीमा हैदर अपनी बेटी के साथ खड़ी है। वह कहती है, 'राधे-राधे, जय श्रीकृष्णा! भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है और आज मेरी बेटी का बर्थडे भी है। हम भगवान जी से प्रार्थना करते हैं कि भारत मैच जीत जाए। हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलेंगे। हमें ऐसा पूरा विश्वास है। यही हमारी प्रार्थना है।' सीमा हैदर ने वीडियो में आगे कहा कि आप सभी लोग मैच देखिएगा और मैं भी देखूंगी। भगवान जी से दुआ है कि भारत हर बार की तरह इस बार भी मैच जीते। वीडियो क्लिप के आखिर में उसने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑल द बेस्ट कहा।

सीमा हैदर का वीडियो वायरल

सीमा हैदर का यह वीडियो क्लिप कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंटरनेट यूजर्स ने इस बात को लेकर उसकी तारीफ की है कि वह भारतीय टीम की जीत चाहती है। कई सारे यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत आज जीत जाएगा। लोगों को एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है। आज के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का बयान भी सुर्खियों में है। उन्होंने ने टीम के बजाय अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राथमिकता देने के लिए बाबर आजम की आलोचना की। कनेरिया ने दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘अगर हम बाबर आजम के बारे में बात करें तो वह अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं। जब वह दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें