Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli will become fastest Player to score 14000 runs in ODI Cricket Sachin Tendulkar will be left behind

पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अगर 15 रन भी बना दिए तो सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड टूट जाएगा। ये विश्व रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आज यानी रविवार 23 फरवरी को होने वाले मैच के लिए दमदार तैयारी की है। वे सबसे पहले आईसीसी एकेडमी के नेट्स में पहुंचे और दुबई में होने वाले महामुकाबले की जमकर तैयारी की। ये मुकाबला विराट कोहली के लिए और उनके फैंस के लिए काफी अहम है, लेकिन एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली के निशाने पर होगा। वे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जैसे ही 15वां रन बनाएंगे, वैसे ही वे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 13985 रन बना लिए हैं। अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 15 रन बना लेतें हैं तो उनके वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन हो जाएंगे। विराट कोहली के लिए ये 299वां मैच होगा। इस तरह वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने 300 से कम मैचों में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए। इस तरह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड धराशायी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:रोहित-कोहली के कंधों पर होगा पाकिस्तान के इस खतरे को टालने का दारोमदार

इसके अलावा विराट कोहली 14 हजार या इससे ज्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने ये ही ये कीर्तिमान स्थापित किया है। सचिन तेंदुलकर ने 359 मैचों की 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे, जबकि संगकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में 14000 रन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए थे। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 14 हजार रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बना सका है।

ये भी पढ़ें:LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला कुछ ही समय दूर, आप भी हो जाइए तैयार

उम्मीद की जा रही है कि सचिन तेंदुलकर इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंच सकते हैं। अगर ऐसा होता है और विराट इस मैच में 15 रन बनाते हैं तो यह एक दुर्लभ संयोग होगा, क्योंकि विराट ने जब 50 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे और एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया था तो सचिन तेंदुलकर वहां मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें