Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy India vs Pakistan Jasprit bumrah will watch match at ground

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगा बुमराह का साथ, पहुंच गए दुबई

  • Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिलेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जस्सी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद वह दुबई पहुंच गए हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिलेगा बुमराह का साथ, पहुंच गए दुबई

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिलेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जस्सी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद वह दुबई पहुंच गए हैं। असल में बुमराह मैदान में बैठकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया टूर पर चोट लग गई थी। इसके चलते वह आखिरी टेस्ट के फाइनल सेशन में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इस चोट के चलते ही बुमराह पिछले कुछ अरसे से टीम से बाहर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन इसके बावजूद जस्सी दुबई पहुंच गए हैं। जस्सी मैदान पर भी पहुंचे और टीम इंडिया के सितारों से मुलाकात की। विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया।

टीम इंडिया की करेंगे हौसला आफजाई
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। यह मैच कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमों के फैन तैयार हैं। यहां तक कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खुद को रोक नहीं सके। वह भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए दुबई पहुंच गए। जब भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रहे होंगे, उस दौरान बुमराह भी उनकी हौसलाआफजाई करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच
अगर बात करें इस मैच की तो यह चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच है। अभी तक भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक मैच खेला है। जहां भारत की टीम ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हराकर विजयी आगाज किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया है। अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ यह मुकाबला हार जाती तो फिर उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले की तैयारी, भारत-पाकिस्तान के नेट सेशंस की तस्वीरें
ये भी पढ़ें:CT में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी, गिल की नजरें टॉप करने पर
ये भी पढ़ें:रोहित के संन्यास की चर्चा फिर तेज, चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें:LIVE: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार भारत, दुबई में कुछ देर में होगा टॉस

भारत के लिए क्या टेंशन
भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है। भारतीय टीम प्रत्येक पहलू में फायदे की स्थिति में नजर आ रही है। उसकी टीम ने यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लिया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित कुछ लय में नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें