Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most runs and Most Wickets in Champions Trophy 2025 Shubman Gill Aim To Become No 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल की नजरें नंबर-1 पर; शमी का गेंदबाजी में राज बरकरार

  • Most runs and Most Wickets in Champions Trophy 2025- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में आज शुभमन गिल पहला स्थान हासिल करना चाहेंगे। वह फिलहाल 101 रनों के साथ

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? शुभमन गिल की नजरें नंबर-1 पर; शमी का गेंदबाजी में राज बरकरार

Most runs and Most Wickets in Champions Trophy 2025- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने 1-1 मुकाबला खेल लिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में इंग्लैंड के बेन डेकेट 165 रनों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए यह बड़ी पारी खेली, हालांकि उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई क्योंकि लिस्ट में नंबर-2 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। टॉप-10 की इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय शुभमन गिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली थी।

आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। शुभमन गिल की नजरें आज को मुकाबले में एक और बड़ी पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप करने पर होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

बल्लेबाजरन
बेन डकेट165
जोश इंग्लिस120
टॉम लैथम118
विल यंग107
रयान रिकेल्टन103
शुभमन गिल101
तोहीद ह्दोय100
रहमत शाह90
ऐलेक्स कैरी69
खुशदील शाह69

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की बात करें तो यहां भारतीय पेसर मोहम्मद शमी टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर हर्षित राणा हैं। दाएं हाथ के इन दोनों ही तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाया था। शमी ने पंजा खोला था तो राणा ने 3 विकेट चटकाए थे। लिस्ट में चार और ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 3 विकेट हॉल लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन

गेंदबाजविकेट
मोहम्मद शमी5
हर्षित राणा3
कगिसो रबाडा3
विलियम ओ'रूर्के3
बेन द्वारशुइस3
मिशेल सैंटनर3
मैट हेनरी2
रिशद हुसैन2
वियान मूल्डर2
अक्षर पटेल2
अगला लेखऐप पर पढ़ें