पुलिस अफसर नहीं पहुंचे बैठक में, गुस्साए लोगों ने कोतवाली घेरी
-सैकड़ों लोगों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया -दोहरे हत्याकांड पर

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीते रविवार की रात गल्ला मंडी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में बैठक बुलाई गई थी। सुबह नौ बजे से शुरू हुई बैठक में 11 बजे तक पुलिस अफसरों को मामले में पुलिस की ओर की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस के अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इससे आनन-फानन में कोतवाली में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ प्रशांत कुमार और एसडीएम मनीष बिष्ट ने मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए, लेकिन यहां पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे। लोगों में इस बात का गुस्सा था कि पुलिस अधिकारी दोहरे हत्याकांड के 24 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ित परिवार और समाज के लोगों को कार्रवाई की जानकारी देने तक नहीं पहुंचे। वहीं पीड़ित परिवार को घटना के चश्मदीद गवाह तक को सुरक्षा नहीं दी गई। वहीं कोतवाली में आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया की मांग की। साथ ही आरोपी दिनेश को गोली कैसे लगी इसका जवाब मांगा। वहीं आरोपियों की ओर से ध्वस्त की गई दुकान की मरम्मत करने, मृतकों के परिजन अगर दुकान खोलने समेत कई मांगें रखीं। मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष बिष्ट ने कहा कि समाज की जो भी मांगे हैं उसका संज्ञान लिया जाएगा। वहीं सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि दोहरे हत्याकांड में पुलिस ठोस कार्रवाई कर रही है। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद समाज के लोगों ने तय किया कि पुलिस के इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार का समाज के लोगों ने निर्णय लिया। इस दौरान तजेन्द्र सिंह विर्क, सलविंदर सिंह कलसी, संतोक सिंह रंधावा, पृथपाल सिंह, संतोख सिंह रंधावा, मंदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, जगतार सिंह बाजवा, संजय जुनेजा, सतपाल सिंह ठुकराल, कुलविंदर सिंह किंदा, सुखदेव सिंह, हरि सिंह ग्रोवर, सतनाम सिंह मक्कड़ जगदेव सिंह, सोमपाल सिंह, हरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, अमन दीप सिंह, निर्मल सिंह हंसपाल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।