Naresh Bansal Criticizes Congress for Disrespecting Ambedkar and Conspiring Against Democracy कांग्रेस ने कदम कदम पर आंबेडकर का किया अपमान: बंसल, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsNaresh Bansal Criticizes Congress for Disrespecting Ambedkar and Conspiring Against Democracy

कांग्रेस ने कदम कदम पर आंबेडकर का किया अपमान: बंसल

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। कोई बताये कि संविधान से किसको खतरा है। कांग्रेस ने कदम कदम पर आंबेडर का अपमान किया है। लोकसभा में ना जाए इसलिए षड़यंत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 29 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने कदम कदम पर आंबेडकर का किया अपमान: बंसल

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि कांग्रेस ने कदम कदम पर आंबेडर का अपमान किया है। लोकसभा में ना जाए इसलिए षड़यंत्र के तहत कांग्रेस ने आंबेडर को हराया था। मंगलवार को रुड़की देहरादून हाईवे स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में बंसल ने कहा कि आज कांग्रेस कह रही है कि संविधान से खतरा है लेकिन खतरा किसे है यह कांग्रेस को भी नहीं पता। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, सुशील त्यागी, सतीश कौशिक, सौरभ गुप्ता, प्रमोद चौधरी, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, आलोक गौतम, नितिन गोयल, पंकज नंदा, गीता कार्की, गौरव कौशिक, सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, बीएल अग्रवाल, धर्मवीर शर्मा, रोमा सैनी, ध्रुव गुप्ता, नरेश शर्मा, सतीश यादव, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।