ऊर्जा निगम के छापे में 21 जगह बिजली चोरी पकड़ी
लक्सर, संवाददाता। बिजली चोरी की शिकायत पर उर्जा निगम लक्सर डिविजन की कई टीमों ने अलग अलग गांवों में जाकर छापेमारी की। टीमों ने पोड़ोवाली में ममता देवी

बिजली चोरी की शिकायत पर उर्जा निगम लक्सर डिविजन की कई टीमों ने अलग-अलग गांवों में जाकर छापेमारी की। टीमों ने पोड़ोवाली में ममता देवी पत्नी सूरज, कलसिया में धर्मपाल पुत्र अमन सिंह, कानेवाली में मोनू व सोनू पुत्रगण पीतम, मोहर सिंह पुत्र हरपाल, सुखपाल पुत्र जीसुख, प्रहलादपुर में राकेश पुत्र कबूल सिंह, शाहपुर में अजय पुत्र नरेश, बालचंदवाला में बिजा पुत्र बिरजू, अशोक पुत्र पल्टू, तुगलपुर में प्रमोद पुत्र फूल सिंह, सुषमा, माड़ाबेला में मुकेश पुत्र बल सिंह, गोवर्धनपुर में पूनम पत्नी अरविंद, रुहालकी में सरजमल व रमेश पुत्र कृपा, नेमपाल पुत्र भगता, बिजेंद्र पुत्र तिलका और अब्दुल रहीमपुर गांव में ललित पुत्र बीरम, नरेश पुत्र निहाला, सहेंद्र पुत्र रामस्वरूप व विपिन पुत्र राजपाल के घर में बिजली की चोरी पकड़ी है। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि सभी 21 लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।