गुरुकुल विवि में यूजीसी रेगूलेशन 2019 पर कोर्ट के स्टे का कर्मचारियों ने स्वागत किया
हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल विवि में यूजीसी रेगूलेशन 2019 पर कोर्ट के स्टे का कर्मचारियों ने स्वागत कियागुरुकुल विवि में यूजीसी रेगूलेशन 2019 पर कोर्

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजक संस्थाओं को कुछ शर्तों के साथ यूजीसी रेगूलेशन्स 2019 के अनुसार ही विश्वविद्यालय का संचालन जारी रखने की अनुमति पर कोर्ट के स्टे का विवि के कर्मचारियों ने स्वागत किया है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. हेमलता और दीनानाथ शर्मा को मिठाई और फूल माला पहनाकर खुशियां मनाई। कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि कोर्ट के आदेश की सभी लोगों ने खुले दिल से तारीफ की है। तीन मार्च, 2025 को भारत सरकार ने आर्य प्रतिनिधि सभाओं के हाथ में समविश्वविद्यालय की कमान सौंप दी थी।
इस पर हाईकोर्ट का स्टे होने से विवि में खुशियों का माहौल है। इन सब मुद्दों को उठाते हुए विवि के पूर्व सीनेटर डॉ. दीनानाथ शर्मा ने याचिका दायर की। शिक्षकेतर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज तथा महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने अंतरिम आदेश का स्वागत कर कर्मचारियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।