Congress Leadership Meeting in Simdega Land Purchase Committee Established भू-सम्पदा समिति के जिला कार्यालय हेतु जल्द उपलब्‍ध कराएं जमीन: प्रदेश अध्‍यक्ष, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCongress Leadership Meeting in Simdega Land Purchase Committee Established

भू-सम्पदा समिति के जिला कार्यालय हेतु जल्द उपलब्‍ध कराएं जमीन: प्रदेश अध्‍यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो सिमडेगा पहुंचे, जहां उन्होंने महिला जिला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने भू-सम्पदा समिति की बैठक में भाग लिया और भूमि क्रय के लिए कमिटि का गठन किया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 15 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
भू-सम्पदा समिति के जिला कार्यालय हेतु जल्द उपलब्‍ध कराएं जमीन: प्रदेश अध्‍यक्ष

सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य केशव महतो कमलेश बुधवार को सिमडेगा पहुंचे। सिमडेगा पहुंचने पर कांग्रेस जिला कमेटी सर्किट हाउस में महिला जिला कमिटि की ओर से जोसिमा खाखा के नेतृत्व में स्वगात गान प्रस्तुत कर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो भी मौजूद थी। प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भू-सम्पदा समिति की बैठक में शामिल हुए। मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ा एवं विधायक भूषण बाडा के नेतृत्व में भूमि क्रय कमिटि का गठन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने भू-सम्पदा समिति के पदाधिकारियों को जिला कार्यालय हेतु जल्द से जल्द सामान्य वर्ग स्वामित्व वाली जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि पहले फेज में कार्यालय हेतु ज़मीन की क्रय होगी। जबकि दूसरे फेज में ब्लू प्रिंट के साथ नक्शा पास कर घेराबंदी की जाएगी। नक्शा पास होने के पश्चात जिला कार्यलय हेतु भूमि पूजा की जाएगी। बैठक में 28 मई को संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम सरना स्थल फरसाबेड़ा में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जमीन क्रय हेतु जिला उपसमिति में विधायक भूषण बाडा के नेतृत्व में संतोष सिंह, विशाल तिर्की, सामरोम पौल तोपनो, थियोदर किड़ो, मनोज जायसवाल, रावेल लकड़ा एवं विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के नेतृत्व में डेविड तिर्की, जोसिमा खाखा, मो सम्मी आलम, जोनसन मिंज, प्रदीप केशरी, अमित डुंगडुंग, फ्रांसिस बिलुंग, तिलका रमण को शामिल किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।