भूमि कब्जाने के विरोध में हमला, 25 पर केस
Kausambi News - युसुफपुर गांव में भूमि विवाद के चलते दबंगों ने हमला किया। विरोध करने वाले लोगों को बंदूक के बट से पीटा गया। पीड़ित ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज बनाकर...

सरायअकिल के युसुफपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद में दबंगों ने हमला कर दिया था। कब्जे का विरोध कर रहे लोगों को बंदूक के बट से पीटा गया था। पीड़ित की तहरीर पर 13 नामजद समेत 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युसूफपुर गांव निवासी कफील अहमद ने बताया कि वर्ष 2008 में उसने गांव की सगी बहने कुमारी शानू, कुमारी साहिबा, परवीन और नसरीन से खेत का बैनामा कराया था। तभी वह उस भूमि पर दाखिल और काबिज है। आरोप है कि 16 साल बाद जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज बनाकर अदालत में वाद दाखिल कर दिया।
अदालत से राहत न मिलने पर 13 जून वर्ष 2024 को खिजिरपुर कैलई गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय और प्रयागराज के मादपुर गांव निवासी अधिवक्ता गोपाल शुक्ला के नाम एग्रीमेंट कर दिया। आरोप है कि धर्मेंद्र पांडेय और गोपाल शुक्ला असलहे से लैस होकर अपने दो दर्जन साथियों संग रविवार को ट्रैक्टर लेकर खेत को जोतवाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने बंदूक की बट से पिटाई शुरु कर दी। चीखपुकार सुन कर बीच बचाव करने आए असलम, आतिफ, मो. जुहैब को भी जमकर पीट दिया। इससे सभी लहूलुहान हो गए। घायलों ने थाने जाकर 13 नामजद व 12 अज्ञात समेत 25 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम पुरखास निवासी कुमारी नसरीन, कुमारी परवीन, मो. फाजिल, जीत बहादुर बेड़िया, जितेंद्र बेड़िया, धर्मेंद्र बेड़िया, महेंद्र बेड़िया, अनुराग बेड़िया, एहसान, युसूफपुर निवासी मुदसिरा उर्फ गुड़िया, खिजिरपुर कैलई निवासी धर्मेंद्र पांडेय, मोनू पांडेय, प्रयागराज के पूरामुफ्ती कोतवाली अंतर्गत मादपुर गांव निवासी गोपालजी शुक्ला के अलावा 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।